
Who Is Next Vice-President: 21 जुलाई को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक अपने पद से इस्तीफे देकर सबको चौंका दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से राजनीतिक गलियायों में सिर्फ एक ही बात की चर्चा हो रही है कि कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? जिसके लिए अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
पी.सी. मोदी बने निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन आयोग ने पी.सी. मोदी को इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। बता दे, वह वर्तमान में राज्यसभा के महासचिव भी हैं। इसके साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति और मतदान सामग्री की व्यवस्था भी की जा रही है। संविधान के अनुच्छेद 68(2) के तहत, उपराष्ट्रपति के पद पर रिक्ति होने पर जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी नया चुनाव आयोजित किया जाता है। लेकिन नए उपराष्ट्रपति को पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।
दरअसल, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। यह चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत एकल हस्तांतरणीय मत (सिंगल ट्रांसफरेबल वोट) के माध्यम से होता है, जिसमें मतदान गुप्त होता है। जिसकी लिए निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रमुख नियम
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुछ प्रमुख नियमों का पालन करना जरूरी होता है। जैसे - उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना। कम-से-कम 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए। प्रत्येक उम्मीदवार के नामांकन पत्र में कम-से-कम 20 प्रस्तावकों और 20 समर्थकों के साइन होने चाहिए। एक मतदाता केवल एक नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर सकता है, चाहे वह प्रस्तावक हो या समर्थक। उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। मतदान के लिए विशेष पेन और स्याही का उपयोग किया जाएगा, जो मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य किसी पेन से भरे गए मतपत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बता दें, संसद के दोनों सदनों में अभी कुल 782 सदस्य हैं। ऐसे में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 392 मतों की जरूरत होती है। इस समय भाजपा गठबंधन के पास कुल 543 लोकसभा सांसदों में 293 सदस्य हैं। वही राज्यसभा में 240 सदस्यों में एनडीए के पास 130 सदस्य हैं जबकि इंडिया गठबंधन के पास 79 सदस्य है। जानकारी के अनुसार, विपक्षी गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है।
Leave a comment