
Mnsoon Session 2025: विपक्ष की मांग पर लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत हो गई है। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी मारे गए।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से 07 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ की गई एक सैन्य कार्रवाई थी। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "विजय उत्सव" करार देते हुए भारत की स्वदेशी सैन्य ताकत का प्रदर्शन बताया था। इस 22 मिनट की कार्रवाई को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक माना जा रहा है, लेकिन विपक्ष ने इसे लेकर कई सवाल उठाए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में शुरु हो रही बहस के बड़े अपजेट्स -
सुरक्षा व्यवस्था होती तो आतंकी हमला नहीं होता - रमाशंकर राजभर
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने आए उत्तर प्रदेश की सलेमपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि 'ये सरकार अगर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रख पाती तो आतंकी हमला होता ही नहीं। अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते रणनीतिक हैं, लेकिन सहयोगी की कोई भी बात बराबरी और पारदर्शिता के आधार पर ही हो।
आतंकवाद की लड़ाई में विपक्ष सरकार के साथ - गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा कि हम सरकार के दुश्मन नहीं हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आज भी सरकार के साथ खड़े हैं।
अब नहीं तो कब लेंगे PoK - गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था। इसलिए मैं पूछना चाहता हूं, क्यों नहीं था. होना चाहिए था। हमारा मकसद जमीन लेना नहीं था, क्यों नहीं था। पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार... - गौरव गोगोई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 बार कह चुके हैं कि हमने जंग रुकवाई। राष्ट्रपति ट्रंप यह कह चुके हैं कि पांच-छह जेट गिरे हैं। देश में, हममें यह सच्चाई सुनने का साहस है। आप बताइए कि कितने जेट गिरे?
किसके सामने आपने सरेंडर किया - गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा कि पहले 21 टार्गेट चुने गए थे, फिर ये नौ हुए। लेकिन इसके पीछे का कारण हमें नहीं पता। 10 मई को सूचना आती है कि सीजफायर हो गया. लेकिन क्यों हुआ? पाकिस्तान वास्तव में अगर घुटने टेकने के लिए तैयार था, तो आप क्यों रुके? आप क्यों झुके? किसके सामने आपने सरेंडर किया?
बुजदिल है सरकार - गौरव गोगोई
गौरव गोगोई आगे कहते है कि ये सरकार इतनी बुजदिल है. इन्होंने दोष भी दिया तो टूर ऑपरेटर्स को। इनमें अहंकार आ गया है कि कितनी भी बड़ी गलती हो, उन पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। हम सवाल उठाएंगे. पीएम मोदी सऊदी में थे. आने के बाद नैतिक कर्तव्य था कि पहलगाम जाते। आप पहलगाम नहीं गए और बिहार जाकर चुनावी भाषण दे रहे थे।
सरकार एलजी के पीछे नहीं छिप सकती - गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने आर्टिकल 19 खत्म कर दिया है। अब जम्मू कश्मीर सेफ है। लेकिन यह सच नहीं है। लोगों ने बैसरन में देखा कि वह कितने बेसहारा थे। बैसरन के डर पर एक शब्द तो कहते राजनाथ सिंह जी. ये आपकी भी जिम्मेदारी है। गृह मंत्री जी जाते हैं और कहते हैं कि हमने आतंकियों की कमर तोड़ दी. तब भी पुलवामा होता है. जिम्मेदारी कौन लेता है एलजी। गृह मंत्री जी आपको जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। आप एलजी के पीछे नहीं छिप सकते।
राजनाथ सिंह के बयानों पर किया पलटवार
गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह ने बहुत सी सूचनाएं दीं। लेकिन ये नहीं कहा कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी कैसे आए। ये नहीं कहा कि कैसे पांच लोग बैसरन जाकर 26 लोगों को गोलियों से छलनी करते हैं। लेकिन विपक्ष का कर्तव्य है कि हम सवाल पूछेंगे। देश जानना चाहता है कि पांच दहशतगर्द कैसे घुसे. उनका क्या मकसद था।
सच्चाई सदन में आनी चाहिए - गौरव गोगोई
बीजेपी के बाद अब विपक्ष की ओर से पहले वक्ता के रूप में कांग्रेस के गौरव गोगोई अपनी बात रखने सामने आए है। लेकिन आते ही उन्होंने रक्षा मंत्री के बयानों पर पलटवार किया। गौरव गोगोई ने कहा 'सच्चाई सदन में आनी चाहिए। सच्चाई पहलगाम की, ऑपरेशन सिंदूर की और विदेश नीति की आनी चाहिए।
'ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा - राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने आगे कहा 'हमारे प्रतिपक्ष के लोग यह पूछते रहे हैं कि क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया तो उसका उत्तर है, हां। मैं विपक्ष के साथियों से कहना चाहता हूं कि आपको यदि प्रश्न पूछना है तो यह प्रश्न पूछिए कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा तो उसका उत्तर है, हां।'
हमारे कितने विमान गए? मुझे लगता है कि उनका यह प्रश्न हमारी राष्ट्रीय जनभावनाओं का सही से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। उन्होंने एक बार भी हमसे यह नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए? यदि उन्हें प्रश्न पूछना ही है तो उनका प्रश्न यह होना चाहिए कि
ऑपरेशन केवल रोका गया है, समाप्त नहीं हुआ - राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे कहते है 'ऑपरेशन केवल रोका गया है, समाप्त नहीं किया गया। अगर पाकिस्तान की ओर से भविष्य में कोई भी दुस्साहस हुआ तो यह ऑपरेशन दोबारा प्रारंभ होगा।
पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को किया फोन - राजनाथ सिंह
10 मई को पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से संपर्क किया और भारत से सैन्य कार्रवाई को रोकने की अपील की। 12 मई को दोनों देशों के DGMO के बीच औपचारिक संवाद हुआ और दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई पर विराम लगाने का निर्णय लिया।
पाकिस्तान ने की युद्ध रोकने की बात - राजनाथ सिंह
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 'इस ऑपरेशन का उद्देश्य कोई युद्ध छेड़ना नहीं था। 10 मई की सुबह तक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई हवाई क्षेत्रों पर करारा प्रहार किया। जिसके बाद पाकिस्तान ने हार मान ली और युद्ध रोकने की बात की। पाकिस्तान ने हमारे DGMO से बात की और कहा 'इसे रोक दीजिए।'
भारत ने किसी दबाव में कार्रवाई नहीं रोकी - राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर पर आगे बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने यह कार्रवाई इसलिए रोकी, क्योंकि जो भी टार्गेट तय किए गए थे, हमने उन्हें हासिल कर लिया था। यह मानना कि भारत ने किसी दबाव में कार्रवाई रोकी, यह सरासर गलत है। ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का उद्देश्य था उन टेरर नर्सरीज को खत्म करना, जिन्हें पाकिस्तान में सालों से पाला-पोसा गया था। हमारी सेनाओं ने केवल उनको टार्गेट किया, जो इन आतंकियों को सपोर्ट कर भारत को टार्गेट करने में लगातार इनवॉल्व थे।
पाकिस्तान के हमलों को विफल किया - राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ये हमले एस्केलेटरी नेचर के नहीं थे. जिन्ह मोहिं मारा, तिन्ह मोहिं मारे...हालांकि पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया, हमने इन हमलों को विफल कर दिया। हमारी कार्रवाई पूरी तरह से सेल्फ डिफेंस में थी। पाकिस्तान की ओर से हमले 7 मई से 10 मई की रात 1 बजकर 30 मिनट तक मिसाइल और लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल किया। उनके निशाने पर हमारे सैन्य अड्डे थे। लेकिन हमारा डिफेंस सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया। इसलिए पाकिस्तान किसी भी टार्गेट को हिट नहीं कर पाया।
राजनाथ सिंह ने की ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने 6-7 मई की रात ऐतिहासिक ऑपरेशन किया। पहलगाम आतंकी हमले में लोगों को धर्म पूछकर मारा गया। पहलगाम हमला अमानवीयता का सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर निर्णायक कार्रवाई की छूट दी।
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया। यह माताओं-बहनों के सिंदूर की कहानी है, इसलिए बहुत संभलकर बोल रहा हूं। इस कार्रवाई में सौ से अधिक आतंकी और हैंडलर मारे गए।
फिर से शुरु हुई लोकसभा की कार्यवाही
2 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरु हुई
कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू
1 बजे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्यवाही फिर से शुरू हुई। स्पीकर ओम बिरला आसन पर आए हैं और उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं की ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग थी। हमने और सरकार ने इस पर सहमति जताई। इसलिए आपसे आग्रह करता हूं कि चर्चा होने दें।
लगातार कार्यवाही स्थगित होने पर बोले राहुल गांधी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरु होने से पहले ही लगातार स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा अगर मैं बोलूंगा तो यह सदन में होगा। उन्होंने कहा कि मेरा मौका अंदर है।
कार्यवाही में बाधा डाल रहा विपक्ष - ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों को प्रश्नकाल में बोलने नहीं दिया जा रहा है और देश की जनता सब देख रही है।
ओम बिरला ने कहा 'पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आ जाते हैं। अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीट पर बैठ जाएं। क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं?...क्या मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए?
'दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरु होने से पहले विपक्ष का हंगामा जारी है। इसी बीच, लोकसभा की 1 बजे और राज्यसभा की 2 बजे तक की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है। हालांकि इस बीच विपक्षी सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं और हंगामा जारी है।
बीजेपी के वक्ताओं की लिस्ट
राजनाथ सिंह लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। उनके बाद बीजेपी के वक्ताओं की लिस्ट में तेजस्वी सूर्या और बैजयंत पांडा के नाम शामिल हैं।
बता दें, लोकसभा में आज शाम 7.30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर बोलेंगे। अगले दिन लोकसभा में बीजेपी की ओर से पहले वक्ता गृह मंत्री अमित शाह होंगे।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे गौरव गोगोई
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने और शामिल होने वाले कांग्रेस वक्ताओं की लिस्ट भी सामने आ गई है। कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा ऑपरेशन सिंदूर पर पार्टी का पक्ष रखेंगे। इस लिस्ट में प्रणीति शिंदे, सप्तगिरि उलाका और बिजेंदर एस ओला के नाम भी शामिल हैं।
प्रश्नकाल नहीं चलने दिया जा रहा - ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के हंगामे पर गौरव गोगोई का नाम लेकर कहा कि यहां सभी चर्चा के लिए आए हैं और सभी लोग तैयार थे। फिर भी प्रश्नकाल क्यों नहीं होने दे रहे। ओम बिरला ने कहा सांसदों के लिए प्रश्नकाल बहुत अहम समय होता है।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है। बता दें, 12 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी। जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा में संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। लेकिन लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले बिहार SIR पर हंगामा शुरु हो गया।
पीएम मोदी संसद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर मायावती ने सरकार और विपक्ष से की अपील
संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस शुरु होने से पहले BSP प्रमुख मायावती ने केंद्र और विपक्ष दोनों से राजनीति से ऊपर उठने की अपील की है। उन्होंने कहा 'आज संसद में शुरू हो रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाग लेना चाहिए।
'अखिलेश यादव के तीखे सवाल
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा शुरू होने से पहले तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा 'इस चर्चा में दो पहलुओं को अलग करके देखा जाना चाहिए। पहला पहलु सशस्त्र बलों की बहादुरी और कामयाबी की सराहना होनी चाहिए। दूसरा पहलु बार-बार हो रहे आतंकी हमलों के लिए बीजेपी सरकार से जवाब मांगा जाना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरु होने से पहले किरेन रिजिजू का पोस्ट
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा 'जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।'
कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरु होने से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने अपने सांसदों को सोमवार से तीन दिन तक सदन में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिए हैं। यह कदम पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तावित बहस को देखते हुए उठाया गया है।
गृह मंत्री समेत ये मंत्री होंगे बहस में शामिल
संसद के मानसून सत्र में आज से पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होने जा रही है। लोकसभा में सत्ता पक्ष की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बहस का नेतृत्व करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश का मजबूत रुख स्पष्ट करने के लिए हस्तक्षेप कर सकते हैं। इस बीच, NDA और विपक्ष दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आमने-सामने होंगे।
राजनाथ सिंह संसद में खोलेंगे मोर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे। लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 16 घंटे चलेगी। जिसमें तीखी बहस की संभावना है।
Leave a comment