इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत 85 वी स्वॉर्ड मिसाइल खरीदेगा भारत, जानें क्या है इस हथियार की खासियत?

Indian Army Emergency Procurement: भारत ने अपनी रक्षा तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए एक जरूरी कदम उठाया है। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बाद भारतीय सेना ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत 85 वी स्वॉर्ड मिसाइल खरीदने का फैसला किया है। इसके साथ 48 लॉन्चर, 48 नाइट विजन डिवाइस, और 1 मिसाइल टेस्ट स्टेशन भी खरीदे जाएंगे। बता दें, यह खरीद 'मेक इन इंडिया" और 'आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत की जा रही है। जो स्वदेशी रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
वायु रक्षा को मजबूत करने का फैसला
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है। ऐसे में भारतीय सेना अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को तुरंत मजबूत करना चाहती है। इसी मजबूती के लिए V-SHORADS मिसाइल सिस्टम की खरीदी की जा रही है। यह खरीद आपातकालीन प्रक्रिया के तहत की जा रही है। ताकि सेना को तत्काल प्रभाव से ये हथियार उपलब्ध हो सकें।
V-SHORADS मिसाइल सिस्टम की खासियत
V-SHORADS (वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम) एक अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम है। जो भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणाली को और प्रभावी बनाएगा। ये मिसाइल कम दूरी के हवाई खतरों, जैसे दुश्मन के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, और ड्रोन को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा ये मिसाइल बिना किसी धमाके के अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम रहती है। यह मिसाइल सिस्टम बेहद कम दूरी (लगभग 6-8 किमी तक) पर हवाई खतरों को नष्ट करने में सक्षम है।
बता दें, V-SHORADS बेहद छोटी होती है। जिसे ड्रोन के जरिए लॉन्च किया जाता है। इसी के साथ इस मिसाइल में छह धारधार ब्लेड हैं। जो लक्ष्य के पास पहुंचने से ठीक पहले खुलते हैं। यही ब्लेड मिसाइल के लक्ष्य को काटकर खत्म कर देते हैं।
Leave a comment