
Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 07 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की। जिसके जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बना कर तबाह कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर 90 आतंकियों को मौत के घाट उतारा हैं। इस ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के गूगल पर एयर स्ट्राइक, भारतीय सेना, भारत और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सर्च किया जा रहा है। पाकिस्तानी नागरिक गूगल पर "सिंदूर होता क्या है? ये सर्च कर रहे हैं।
पाकिस्तानी गूगल पर क्या हो रहा ट्रेंड?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गूगल को लेकर अलग-अलग दावें किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल दावों की मानें तो पाकिस्तानी नागरिक गूगल पर "सिंदूर होता क्या है?" सर्च कर रहे हैं। पाकिस्तानी सिंदूर के बारे में जानना चाहता है।
पाकिस्तानी गूगल पर ऑपरेशन सिंदूर के जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी गूगल पर इंडिया ऑपरेशन सिंदूर, सिंदूर अटैक, ऑपरेशन सिंदूर क्या है जैसे टर्म सर्च किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी नागरिक सिंदूर का मतलब तक नहीं जानते। इसलिए सिंदूर क्या होता है, ये सर्च किया जा रहा है।
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर'
बीती रात भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 90आतंकी मारे गए हैं। भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 4, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने शामिल थे। बता दें, यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी।
Leave a comment