
PM Modi Address To Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। बता दें, PM मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करने वाले है।
आज रात के संबोधन में क्या हो सकता है खास
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। सूत्रों की मानें तो PM मोदी प्रधानमंत्री भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और इस ऑपरेशन की रणनीतिक सफलता की सराहना कर सकते हैं। क्योंकि यह ऑपरेशन न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में सफल रहा, बल्कि भारत की स्वदेशी रक्षा प्रणालियों, जैसे आकाश सैम और काउंटर-ड्रोन तकनीक, की ताकत को भी प्रदर्शित किया। इसके अलावा PM मोदी डी-एस्केलेशन की बात को दोहरा सकते हैं कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा।
पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
इसी बीच, मंगलवार 11 मई को नई दिल्ली में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल एके भारती शामिल थे। इस दौरान एयर मार्शल भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी देते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उस दौरान उन्होंने कहा 'हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ थी। लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा। इसलिए उन्हें जवाब देना जरूरी था।'
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले संबित पात्रा
संबित पात्रा ने 10 मई सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की सराहना की। साथ ही, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान को पता था कि भारत पहलगाम हमले का जवाब देगा, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह जवाब इतना करारा होगा। PM मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए, जिससे पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकाने मिट्टी में मिल गए।'
मालूम हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। जिसमें पाकिस्तान और PoK के 9आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए। जिसके बाद दोनों देशों ने 10मई को शाम 5बजे सीजफायर पर सहमति जताई।
Leave a comment