सड़क हादसे में घायल लोगों का होगा फ्री इलाज, सरकार ने शुरू की कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम

सड़क हादसे में घायल लोगों का होगा फ्री इलाज, सरकार ने शुरू की कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम

Cashless Treatment Scheme For Road Accident Victims: भारत सरकार ने सड़क हादसों में घायल लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। सरकार ने पूरे देश में सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए कैशलेस इलाज की स्कीम शुरू कर दी है। यानी अब पीड़ितों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। बता दें, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गजट अधिसूचना जारी कर इस स्कीम को आज से लागू कर दिया गया है।

अधिसूचना में बताया गया है कि इस योजना के तहत प्रति हादसा प्रति व्यक्ति को अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा। यह योजना सड़क हादसों में कमी ना आने और समय पर इलाज न मिलने के कारण होने वाली मौतों को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

NCRB की रिपोर्ट में क्या बताया गया?

दरअसल, भारत में सड़क हादसे एक गंभीर समस्या हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2022 में देशभर में 4,61,312 सड़क हादसे हुए थे। जिनमें से करीब 1,68,491 लोगों की जान चली गई। जबकि 4,43,366 लोग घायल हुए। लेकिन ये आंकड़ा साल 2023 में और ज्यादा बढ़ा औऱ 1.73 लाख से अधिक मौतें दर्ज की गईं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से कई मौतें समय पर इलाज न मिलने के कारण हुई हैं।

क्या है कैशलेस इलाज स्कीम?

इन्हीं सड़क हादसों को कम करने के लिए भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। सरकार ने 05 मई 2025 से कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम लागू कर दिया है। इस स्कीम के तहत अब देशभर में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि अगर मोटर वाहन की वजह से कोई सड़क हादसा होता है, तो उसमें घायल व्यक्ति का इलाज इस स्कीम के तहत किया जाएगा। सड़क हादसा देश के किसी भी कोने में हुआ हो। इस स्कीम का फायदा हर घायल व्यक्ति को मिलेगा।  

Leave a comment