
Asaduddin Owaisi Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है 'अब समय पाकिस्तान को समझाने का नहीं, बल्किउसे सजा देने का है।' ओवैसी ने केंद्र सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।
पाकिस्तान पर फिर हमलावर हुए ओवैसी
दरअसल, हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मोतिहारी में एक रैली को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने पाकिस्तान को "विफल और बेशर्म राष्ट्र" करार दिया है। क्योंकि पाकिस्तान भारतके साथ ही नहीं, बल्कि अपने पड़ोसी देशों ईरान और अफगानिस्तान के साथ भी शांति स्थापित करने में नाकाम रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी आगे कहते है 'पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि आतंकी उनकी जमीन से भारत में आकर हमले करते हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझाने की बजाए सजा दी जाए। नहीं तो हर दो या छह महीने में ये लोग मासूमों को ऐसी ही मौत के घाट उतारेंगे।
पहले भी की कार्रवाई की मांग
असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले भी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना है तो हमें कुछ बड़ा सोचना होगा। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारने से अच्छा है कि हम उनके घर में घुसकर बैठ जाएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास अपील की थी। उन्होंने पिछले कई आतंकी हमलों का हवाला देते हुए मोदी सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमें और बड़े कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने मोदी सरकार से 26/11, पुलवामा, उरी और पठानकोट हमले का जिक्र किया। ओवैसी ने कहा कि पूरी विपक्षी पार्टी का यही नारा है आतंकवाद को खत्म करो। ओवैसी ने पुराने हमलों का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार से कहा कि इस बार हमें कोई बड़ा फैसला लेना होगा।
Leave a comment