मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पर बड़ा एक्शन, UAPA के तहत घोषित किया आतंकी

मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पर बड़ा एक्शन, UAPA के तहत घोषित किया आतंकी

Mastermind Goldie Brar:कनाडा में बैठा गोल्ड़ी बराड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का राइट हेड गोल्ड़ी को आतंकी घोषित कर लिया है। गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत उसे आतंकवादी घोषित किया गया है। गोल्ड़ी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड है। इसके इशारों पर ही बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सिंगर की हत्या की थी।

गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ आतंकवादी घोषित

गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम)अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें बताया गया कि गोल्डी बरार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है जो भारत विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। कनाडा स्थित आतंकवादी ने 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी गोल्ड़ी बराड़ ने ही जिम्मेदारी ली थी।

पिछले साल पंजाबी सिंगर की करवाई थी हत्या

बता दें कि गोल्ड़ी बराड़ साल 2021 में भारत से भागकर कनाडा पहुंच गया था। उसके बाद से ही कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहकर आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहता है। वहां से एक मॉड्यूल के जरिए पंजाब में वारदातें करता है। गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है। उसका जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था। फिलहाल कनाडा के ब्राम्पटन में रह रहा है. वहां खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ जुड़कर भारत विरोधी काम कर रहा है।

विदेशों में बैठकर संचालित किए जा रहे गैंग्स की लंबी जांच पड़ताल के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक लिस्ट तैयार की है। इसमें करीब 28 बड़े कुख्यात गैंगस्टरों के नाम शामिल किए गए हैं, जो कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।ये गैंगस्टर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों बड़े आपराधिक मामलों को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल हैं।

Leave a comment