Haryana News: आज होगा बम धमाका, खालिस्तान बनेगा...', धमकी भरे ईमेल से अंबाला के स्कूलों में मचा हड़कंप

Haryana News: आज होगा बम धमाका, खालिस्तान बनेगा...', धमकी भरे ईमेल से अंबाला के स्कूलों में मचा हड़कंप

Ambala School Threat:हरियाणा के अंबाला जिले में सोमवार सुबह कई स्कूलों को धमकी भरी ईमेल मिलीं, जिसमें 'खालिस्तान बनेगा हरियाणा... आज होगा बम धमाका' जैसे शब्द लिखे थे। इन ईमेल्स ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मचा दिया, जिसके बाद तुरंत छात्रों को घर भेजा गया और पुलिस को सूचित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह धमकियां खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ी लगती हैं, लेकिन जांच में यह फर्जी साबित हुईं। यानी किसी भी तरह के विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, यह घटना 19 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे की है, जब अंबाला शहर के कम से कम पांच प्रमुख स्कूलों- जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल और अन्य शामिल हैं- को एक ही तरह की ईमेल प्राप्त हुईं। ईमेल में लिखा था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं और दोपहर तक विस्फोट होगा। इसके अलावा ईमेल में खालिस्तान की मांग का भी जिक्र किया था। स्कूल प्रबंधनों ने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और अभिभावकों को सूचना दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

अंबाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि ईमेल की जांच की गई और यह एक होक्स यानी फर्जी साबित हुई। उन्होंने कहा 'हमने पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल की ट्रेसिंग की जा रही है। शुरुआती जांच से लगता है कि यह विदेशी आईपी से भेजी गई है।' उन्होंने कहा कि यह घटना पंजाब और दिल्ली में हाल ही में हुई समान धमकियों की तरह लगती है, जहां खालिस्तानी ग्रुप्स का नाम लेकर स्कूलों को निशाना बनाया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है, और स्कूलों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उनका कहना है कि ये ईमेल अफवाह फैलाने और दहशत पैदा करने के लिए भेजी जा रही हैं और इनका सोर्स अक्सर विदेशी सर्वर से जुड़ा होता है।  

Leave a comment