Municipal Corporation Action In Haryana: रोहतक में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, दुकानदारों के काटे गए चालान

Municipal Corporation Action In Haryana: रोहतक में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, दुकानदारों के काटे गए चालान

रोहतक: हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहे जाने रोहतक में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. यह अभियान कोरोना महामारी के चलते चलाया गया है. नगर निगम की टीम ने माल गोदाम रोड, किला रोड और गोहाना अड्डा पर दुकानदारों के चालान काटे है. नगर निगम अधिकारी सुरेंद्र गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदारों से बार-बार अपील करने के बाद भी दुकानदार बात नहीं मान रहे है. लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों,अतिक्रमण करने वाले और मास्क नहीं लगाने वाले, दुकानदारों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 7लाख रुपए के 500से ज्यादा चालान किए गए है.

नगर निगम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाने और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस में रहने एवं दुकानों के आगे अतिक्रमण ना करने की अपील की थी. जिसके बाद दुकानदारों ने नगर निगम की जमकर धज्जियां उड़ाई. उन्होंने कहा कि कोविड-19के दौरान जिला प्रशासन और सरकार के आदेशों की उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a comment