Mumbai: पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

Mumbai:  पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

नई दिल्ली: खेल जगत से क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन हो गया. डीन जोन्स का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है. जोन्स आईपीएल का भी हिस्सा थे. डीन जोन्स इस समय आईपीएल में कमेंट्री करते थे. जोन्स सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते थे.

डीन जोन्स ने 1984से 1994तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52टेस्ट और 164वनडे खेले है. उन्होंने 52टेस्ट में 3631रन बनाए थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11शतकर और 14अर्धशतक लगाए थे. वहीं डीन जोन्स ने 164एकदिवासीय मैच में  6हजार 68रन बनाए थे. इसके साथ ही उन्होंने वनडे मैचों 7शतक के और 46अर्धशतक लगाए है.

आपको बता दें कि डीन जोन्स का जन्म 24मार्च 1961को मलर्बन में हुआ था. डीन जोन्स ने अपने करियर की शुरूआत वेस्टइंडीज दौरे से की थी. पहले मैच में डीन जोन्स ने पहले में 48रनों की पारी खेली थी. डीन जोन ने दक्षिण एशिया में क्रिकेट के विकास से जुड़े कई कार्य किए थे.  

Leave a comment