
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है. दोनों टीमों को इस सीजन में 1 मैच में जीत मिली है. तो वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीम अबतक 3 मैच खेल चुकी है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को दो मैच में हार मिली है. तो वहीं एक मैच में जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस की टीम को भी इस सीजन में एक मैच में जीत मिली है तो वहीं दो मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को खेले गए मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह इसको बचा नहीं पाए, पंजाब के हाथ निराश ही लगीथी.
तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 202रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया. लेकिन मुंबई की टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 24मैच हुए है. इन मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम को 13मैच में जीत मिली है. जबकि 11मैचों में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. आज दोनों टीम में बदलाव की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है.
Leave a comment