IPL 2020 : आईपीएल में आज होगा मंबई और कोलकाता का सामना

IPL 2020 : आईपीएल में आज होगा  मंबई और कोलकाता का सामना

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 5वें दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अबु धाबी में खेला जाएगा. इस मैदान पर मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब है. मुंबई ने इस मैदान पर 2014 में दो मैच खेले थे. वहीं मुंबई को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. यूएई में केकेआर ने 5 में मैच खेल है. जिसमें से 2 मैच जीते है. जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं. अबु धाबी में केकेआर ने 3 मुकाबले खेले, जिनमें 2 में जीत और 1 मैच हार मिली है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें मुंबई को 19  मैचों जीत हासिल हुई है.जबकि 6 मैच में उसे हार मिली है.

दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इस सीजन का पहला मैच जीतना चाहेगी. केकेआर ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.50 करोड़ में खरीदा है. वहीं मुंबई की टीम का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर रहेगा,रहेगा. वहीं मुंबई की टीम को पहले मैच मे हार का सामना कर पड़ा था. मुंबई केकेआर के खिलाफ जीत कर इस सीजन में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही केकेआर आईपीएल 2020 सीजन में जीत के साथ आगाज करेंगी.

Leave a comment