Let’s Get Married: भारतीय क्रिकेटर कैप्टन कूल महेंद्रसिंह धोनी के क्रिकेट के मैदान में अपना जादू दिखाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।दरअसल, क्रिकेटर अब फिल्म प्रोड्यूसर बन गए हैं। और उनकी फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। इस फिल्म का नाम लेट्स गेट मैरिड है।
जुलाई में होगी रिलीज
धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड का टीजर रिलीज हो गया है।ये एक तमिल फिल्म है। इस तमिल फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं। फिल्म को जुलाई 2023में रिलीज करने की तैयारी है।क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बैनर तले बन रही इस फिल्म को माही और साक्षी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार की है। इस फिल्म से म्यूजिक डायरेक्टर रमेश तमिलमणि बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।
जनवरी में किया था खुलासा
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो एलजीएम में हरीश कल्याण, इवाना और नादिया लीड रोल में है। लेट्स गेट मैरिड एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक कपल और मां के बीच होने वाले ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है। इस साल जनवरी में, एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने खुलासा किया कि उनका इन-हाउस लेबल धोनी एंटरटेनमेंट उनकी पहली फीचर फिल्म का निर्माण करेगा और यह तमिल से शुरू होगी।
Leave a comment