
MP Accident: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में राजगढ़ किले की बाहरी दीवार ढह गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पहुंची और सभी शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक पांच लोग एक ही परिवार के है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और एसडीईआरएफ की टीम मौजूद है। राहत बचाव कार्य में देरी होने की वजह से स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों को कहना है कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। सुबह चार बजे से मलबा हटाया रहा है, लेकिन रेस्क्यू टीम एक भी आदमी को बाहर नहीं निकाल पाई है। रास्ता काफी संकरा है। कोई भी बड़ा वाहन यहां नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
मौके पर पहुंची दतिया के विधायक
फिलहाल, पुलिस ने सभी को लोगों का समझाकर शांत कर दिया है। दतिया विधायक राजेंद्र भारती भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं न घटें, इसकी तैयारी जिला प्रशासन को पहले से करके रखना चाहिए।
Leave a comment