कलयुगी मां बनी हैवान, जन्म देते ही नवजात को फेंका; आवारा कुत्तों ने बचाई जान

कलयुगी मां बनी हैवान, जन्म देते ही नवजात को फेंका; आवारा कुत्तों ने बचाई जान

West Bengal: पश्चिम बंगाल के नवाद्वीप से एक मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे को फेंक दिया। लेकिन बच्चा अकेला नहीं था। आसपास के सात-आठ आवारा कुत्ते उसके चारों तरफ घेरा बनाकर खड़े थे। वे न भौंक रहे थे, न हिल रहे थे। बस चुपचाप पहरा दे रहे थे। जैसे उन्हें पता चल गया हो कि इस छोटी-सी जान की रक्षा अब उन पर निर्भर है।

सुबह करीब पांच बजे गांव के ही रहने वाली राधा भौमिक शौचालय की तरफ जा रही थी। कुत्तों को देखकर पहले तो डर गई, फिर नजदीक गई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। कुतों ने उन्हें देखकर रास्ता छोड़ दिया। राधा ने बच्चे को गोद में उठाया और चीख पड़ी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राधा ने बताया कि जिन कुत्तों को हम रोज भगाते हैं, पत्थर मारते हैं। उसने वो कर दिखाया है जो इंसान नहीं करते।

मामले की जांच हुई शुरू

घटना की भनक लगते ही राधा की भतीजी-बहू प्रीति भौमिक दौड़ी आई। बच्चे को गोद में लेकर पहले माहेशगंज अस्पताल पहुंचीं, फिर डॉक्टरों ने कृष्णानगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को कोई चोट नहीं लगी है। सिर पर जो खून लगा है, वो जन्म का है। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं, पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरु हो गई है। फिलहाल बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के पास भेजा गया है ताकी उसका पालन-पोषण हो सके।

आस-पास के लोगों ने क्या कहा?

वहीं, कॉलोनी के लोग एक-दूसरे को यही बता रहे हैं कि कुत्तों ने इंसानियत की मिसाल दे दी। लोगों का कहना है कि उन्हें गंदा कहकर भगाते हैं लेकिन जब इंसान ने बच्चे को छोड़ा तो उन्होंने उसे अपना लिया। एक वृद्ध महिला ने आंसू भरी आंखों से कहा कि भगवान भी अलग-अलग रूप में आते हैं। आज कुत्तों के रूप में आए।

Leave a comment