Monsoon Session 2025 Live Update: राज्यसभा से बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित, जस्टिस वर्मा को हटाने का भी नोटिस

Monsoon Session 2025 Live Update: राज्यसभा से बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित, जस्टिस वर्मा को हटाने का भी नोटिस

Monsoon Session 2025: राज्यसभा में तीन मनोनीत सदस्यों सहित पांच राज्यसभा सदस्यों ने सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली। सदन ने अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और जून में अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में शहीद हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा ने कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे के साथ-साथ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राजीव शुक्ला और संगीता यादव को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।    

ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित

राज्यसभा ने बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित किया।

जस्टिस वर्मा को हटाने का नोटिस

 

जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से भारी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में राज्यसभा के 63 सांसदों ने जस्टिस वर्मा को पद से हटाने का नोटिस दिया है। वहीं लोकसभा में भी जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए नोटिस दिया गया है, जिसे 145 सदस्यों ने समर्थन दिया है। सदस्यों ने संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 के तहत महाभियोग का प्रस्ताव दिया है। विभिन्न पार्टियों के सांसदों ने इस नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें कांग्रेस, टीडीपी, जेडीयू जेडीएस, जन सेना पार्टी, शिवसेना, लोक जनशक्ति पार्टी, सीपीएम आदि के सांसद शामिल हैं। इन सांसदों में राहुल गांधी, अनुराग वर्मा, रवि शंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले और केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल है। 

लोकसभा की कार्यवाही 4बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।

ऑपरेशन सिंदूर पर बात करने को तैयार: राजनाथ सिंह

सत्र की शुरुआत से ही सदन में हंगामा जारी है। इसी बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर अपने बात रखी है। उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन इस मुद्दे पर विपक्ष ने लोकसभा में खूब हंगामा किया। 

एअर इंडिया हादसे की रिपोर्ट फैक्ट आधारित होगी- राम मोहन नायडू

अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सिविल एविशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि हमारे पास कॉकपिट में पायलटों की बातचीत की रिकॉर्डिंग है. सभी निष्कर्षों को अंतिम जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा. यह रिपोर्ट पूरी तरह फैक्ट्स पर आधारित होगी और इसमें कोई पक्षपात नहीं होगा.   

विपक्ष को सदन में नहीं बोलने दिया जाता: राहुल गांधी 

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा 'मैं LOP हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे तो बोलने ही नहीं देते हैं. सरकार के लोग बोल सकते हैं. मुद्दा ये है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोलें तो हमें भी जगह भी मिले, हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को ये अनुमति नहीं है।'  

विपक्ष के नेता को बोलने दे: प्रियंका

एक तरफ जहां सरकार का कहना है कि वह चर्चा के लिए तैयार हैं। तो वहीं, विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं, तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए।' 

कार्यवाही शुरु होने पर नारेबाजी

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विपक्षी सांसद 'जवाब दो-जवाब दो' के नारे लगा रहे हैं। 

2बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में हो रहे हंगामे की वजह से एक बार फिर सदन की कार्यवाही रोक दी गई है। बता दें, लोकसभा की कार्यवाही 2बजे तक स्थगित कर दी गई।

दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू हुई

दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 

पहलगाम हमले और अहमदाबाद प्लेन क्रैश में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि

सत्र शुरु होते ही सदन ने अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और जून में अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।  
 

पांच राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली

सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन तीन मनोनीत सदस्यों सहित पांच राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली।

सबसे पहले बीरेंद्र प्रसाद वैश्य (अजपा) और कणाद पुरकायस्थ (भाजपा) ने शपथ ली। इसके बाद तीन मनोनीत सदस्यों मीनाक्षी जैन, सी सदानंदन मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला ने भी शपथ ली। सदन ने हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी।

PM मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?

सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया के माध्यम से देश को संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा 'संसद का यह मानसून सत्र एक विजय उत्सव की तरह है। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का झंडा फहराया जाना प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। सभी सांसद और देशवासी एक स्वर में इस उपलब्धि का गुणगान करेंगे। यह हमारे भावी अभियानों के लिए प्रेरणादायी होगा।'

PM मोदी ने आगे कहा 'यह मानसून सत्र जीत का जश्न है। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा माना है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 100% हासिल किया गया। 22 मिनट में आतंकवादियों के आकाओं के घरों को जमींदोज कर दिया गया।'

 

सरकार पेश कर सकती है प्रमुख विधेयक

1. आयकर विधेयक 2025: यह विधेयक फरवरी 2025में लोकसभा में पेश किया गया था और इसे संसदीय चयन समिति ने 16जुलाई को अपनी रिपोर्ट अपनाई थी। यह विधेयक प्रत्यक्ष कर ढांचे में सुधार लाने का लक्ष्य रखता है।

2, मणिपुर जीएसटी (संशोधन) विधेयक 2025: मणिपुर में जीएसटी नियमों को राष्ट्रीय मानकों के साथ संरेखित करने के लिए।

3. जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025: व्यवसायों के लिए अनुपालन बोझ को कम करने के उद्देश्य से।

4. राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक 2025: खेल प्रशासन में सुधार के लिए।

5. भूवैज्ञानिक विरासत स्थल और भू- अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक 2025: भूवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए।

6. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन का विस्तार: मणिपुर में 13फरवरी 2025से लागू राष्ट्रपति शासन को हर छह महीने में संसदीय मंजूरी की आवश्यकता होती है।

इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष

पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार की वोटर वेरिफिकेशन, सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 से ज्यादा बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर विपक्ष, सरकार को घेर सकता है।

Leave a comment