Mohammed Shami: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T-20 सीरीज खेल रही है, जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ T 20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हालांकि तेज गेंदबाज को अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। इस दौरान ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शमी की जरुरत नहीं है।
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के सूत्र ने बताया कि “शमी ने चोट से पहले के मुकाबले दो किलो वजन कम किया है। वह पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं। टी20 मैचों में उनकी उतनी जरूरत नहीं है। लेकिन वनडे मैचों के शुरू होने के बाद वह खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।” यानी ये कहा जा सकता है कि टी20 सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भी शमी का खेलना काफी मुश्किल है।
मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। मोहम्मद शमी ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 90 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं। शमी वनडे में भारत के लिए सबसे तेज़ 100 और 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। वहीं स्टार भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
2023 वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे शमी
पाकिस्तान और दुबई में अगले महीने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है। फरवरी की 19 तारीख से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक महीन से कम का समय बचा है। वहीं इस तरह की खबरों ने मोहम्मद शमी के फैंस को चौका दिया है। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने 2023 के विश्व कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें टखने की चोट का सामना करना पड़ा था। इस चोट से उबरने के बाद उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी। लेकिन इसी बीच उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था और अब वह पूरी तरह से फिट हैं।
Leave a comment