FACEBOOK META: फेसबुक यूजर्स को लगा बड़ा झटका, बंद होने जा रहा ये पॉपुलर ऐप

FACEBOOK META: फेसबुक यूजर्स को लगा बड़ा झटका, बंद होने जा रहा ये पॉपुलर ऐप

Facebook Meta: आज के वर्तमान समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया साइटस का प्रयोग करते है और अपना ज्यादा से ज्यादा समय इस पर निकाल देते है। सोशल मीडिया की वजह से उन्हें खाना खाने तक को भी होश नहीं होता है। इसी कड़ी में मेटा18 सितंबर से मैसेंजर लाइट ऐप को बंद करने जा रहा है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार,ऐप के यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है जो उन्हें चैटिंग की जारी रखने के लिए मैसेंजर का उपयोग करने की सलाह देता है।

बंद होने जा रहा मैसेंजर लाइट ऐप

साल 2016 में अपने मैसेंजर लाइट ऐप का टोन्ड-डाउन वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने कम-पॉवरफुल एंड्रॉइड डिवाइसके लिए मैसेंजर लाइट ऐप को लॉन्च किया था। लेकिन, बाद में कंपनी ने इस ऐप को सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए रोल आउट कर दिया है। मगर अब मेटा ने अपना मैसेंजर लाइट ऐप को बंद करने का फैसला किया है।

मेटा की ओर से दी गई जानकारी

मेटा की ओर से कहा गया है कि हम मैसेंजर लाइट ऐप अब बंद करने जा रहे है। जो कि 18 सितंबर के बाद उपलब्ध नहीं होगा। कंपनी की ओर से साफ कर दिया गया है कि यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।क्योंकि यह मैसेंजर ऐप पर माइग्रेट हो जाएगी। हम जानते हैं कि आपकी चैट आपके लिए जरूरी हैं, इसलिए मैसेंजर लाइट से सब कुछ अभी भी मैसेंजर में उपलब्ध है।

28 सितंबर से फेसबुक मैसेंजर ऐप पर मैसेज नहीं मिलेंगे

कंपनी ने पुष्टि की है कि 28 सितंबर से फेसबुक मैसेंजर ऐप अपडेट करने पर एसएमएस संदेश नहीं मिलेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि आप अभी भी अपने सेल्युलर नेटवर्क के माध्यम से एसएमएस भेजने और प्राप्त करने में सक्षम होंगे और अपने फोन के नए डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप के माध्यम से अपने एसएमएस हिस्ट्री तक पहुंच सकेंगे। अगर आप अपना खुद का नया डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप नहीं चुनते हैं, तो आपका मैसेजिंग ऑटोमेटिकली आपके फोन के डिफॉल्ट पर चला जाएगा मैसेजिंग ऐप, जैसे कि एंड्रॉइड मैसेज ऐप।

Leave a comment