12 दिन की शादी में क्या था सोनम की दुश्मनी का राज? अब इस नए एंगल की जांच से उठेगा राजा रघुवंशी हत्याकांड से पर्दा

12 दिन की शादी में क्या था सोनम की दुश्मनी का राज? अब इस नए एंगल की जांच से उठेगा राजा रघुवंशी हत्याकांड से पर्दा

Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय में 23 मई को हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची और इसे अंजाम दिया। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सोनम अपने पति से इतनी गहरी दुश्मनी कैसे ठान सकती थी? ऐसे में मेघालय पुलिस ने अब इस मामले को एक नया एंगल देकर जांच शुरु कर चुकी है, जिसमें सोनम और राजा के बीच वैवाहिक जीवन, पारिवारिक दबाव, और संभावित अन्य कारणों की छानबीन की जा रही है।

इस नए एंगल से भी की जाएगी जांच 

वहीं, अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सोनम और राजा के बीच इतनी गहरी दुश्मनी की वजह क्या थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या सोनम और राजा के बीच वैवाहिक जीवन में कोई गंभीर विवाद था। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या सोनम पर कोई पारिवारिक या सामाजिक दबाव था, जिस वजह से उसने ये कदम उठाया।

मालूम हो कि शुरुआती जांच में सामने आया कि सोनम इस शादी से खुश नहीं थी। क्योंकि वह राज कुशवाहा से प्रेम करती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने अपनी मां को धमकी दी थी 'अगर तुमने मेरी शादी कराई, तो देख लेना मैं क्या करूंगी।' इसके बावजूद, उसने अपने पिता देवी सिंह, जो दिल की बीमारी से पीड़ित हैं, के दबाव में शादी के लिए हामी भरी, क्योंकि उसे डर था कि मना करने से उनके पिता की हालत बिगड़ सकती है।

हत्या के लिए रची साजिश

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने पाया कि सोनम ने राजा की हत्या की योजना शादी से पहले ही बना ली थी। 16 से 23 मई के बीच, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा से 30 कॉल्स किए और व्हाट्सएप के जरिए लगातार संपर्क में रही। पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने राजा को मेघालय ले जाने का प्लान बनाया, लेकिन सिर्फ एकतरफा टिकट बुक कराई।

पुलिस के अनुसार, सोनम ने हत्या को लूट के रूप में दिखाने की कोशिश भी की। उसने राजा के पर्स से 15,000 रुपये निकालकर हत्यारों को दिए और बाद में 20 लाख रुपये देने का वादा भी किया। हत्या के लिए गुवाहाटी से खरीदा गया एक धारदार हथियार इस्तेमाल किया गया।  

Leave a comment