Bangla Bandh: सड़कों पर जनता... छावनी में तब्दली कोलकाता, बीजेपी ने किया ‘बंगाल बंद’

Bangla Bandh: सड़कों पर जनता... छावनी में तब्दली कोलकाता, बीजेपी ने किया ‘बंगाल बंद’

Bangla Bandh: कोलकाता के जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ आज भी छात्र और मजदूरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसको देखते हुए कोलकाता को छावनी में तब्दील कर दिया है। प्रदर्शनकारियों को नबन्ना जाने से रोकने के लिए 7 रूट पर तीन लेयर में 6 हजार की फोर्स तैनात की गई। 19 पॉइंट्स पर बैरिकेंडिंग हुई। 21 पॉइंट्स पर डीसीपी तैनात कर दिए गए. हावड़ा ब्रिज बंद कर दिया।

बीते दिन नबन्ना अभियान के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद भाजपा ने सरकार के विरोध में राज्य में 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। वहीं टीएमसी ने बंगाल बंद का विरोध किया है। वहीं, बंगाल में बंद  का असर दिखने लगा है। हावड़ा में सरकारी बसों के ड्राइवरों को हेलमेट लगाकर बस चलाते हुए देखा गया है।

आज भी विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता में हुए घटनाक्रम के विरोध में आज भी प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले में जनता का आक्रोश सड़कों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जहां विरोध प्रदर्शन न केवल कोलकाता में बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में भी जारी हैं। छात्रों, डॉक्टरों, और आम नागरिकों ने इस घटना के खिलाफ एकजुटता दिखाई है, जिसमें मांग की जा रही है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले और सरकार इस मामले में न्याय सुनिश्चित करें।

सरकार को दिया अल्टीमेटम

सरकार की ओर से इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें पुलिस की तैनाती, बैरिकेड्स लगाना, और कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल भी शामिल है। इससे सरकार और जनता के बीच एक तरह का तनाव देखने को मिल रहा है, जहां सरकार को अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि वे तुरंत कार्रवाई करें या फिर और भी बड़े प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें।

Leave a comment