
Shankaracharya Avimukteshwaranand Row: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत खराब होने की सूचना आई है। बताया जा रहा है कि लगातार ठंड में खुले स्थान पर बैठने के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है। जिसके चलते वे बीमार हो गए हैं। वहीं, तबीयत बिगड़ने के बाद अब तक किसी चिकित्सक द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया है।
उनका इलाज नहीं किए जाने के बाद उनके समर्थकों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि, उनके स्वास्थ्य को लेकर अब तक कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन या प्रशासन की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है।
मौलाना रजवी ने क्या कहा ?
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ मेले में स्नान करने के रोक जाने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती नाराज हैं। इसी बीच मेला प्रशासन ने उनको नोटिस देकर उनको और नाराज कर दिया है। किसी भी अथॉरिटी को इस बात का अधिकार नहीं है कि वो किसी भी धर्म गुरु से उनकी योग्यता डिग्री मांगे, नोटिस देकर योग्यता की डिग्री मांगना धर्म गुरु की तौहीन है। मेला अथॉरिटी को नोटिस वापस लेना चाहिए।
मौलाना रजवी ने की अपील
मौलाना रजवी ने आगे सलाह देते हुए कहा कि शंकराचार्य एक बड़े धर्मगुरु हैं। धर्मगुरु होने के नाते उनको माफ कर देना चाहिए और माफ करने वाला हमेशा सबसे महान होता है। ऐसे ही कोई व्यक्ति गुस्से पर कंट्रोल करे, तो वो बहुत ताकतवर इंसान होता है। मौलाना रजवी ने आगे कहा कि कानून की नजर में सब बराबर हैं, चाहे कोई छोटा हो या बड़ा। इसलिए कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं शंकराचार्य से अपील करता हूं कि अपनी नाराजगी दूर करके खत्म करें और अपने अनुयायियों को समझाएं।
Leave a comment