
Mathura Idgah Bomb Threat: मथुरा से शाही मस्जिद ईदगाह को बम से उड़ने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक कार को ईदगाह में ले जाने के प्रयास करने पर शाही मस्जिद ईदगाह को बम से उड़ने की धमकी दी है।
युवक की इस हरकत को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने कार के दोनों शीशे तोड़े और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र के मीरा विहार कॉलोनी की है। वहां रहने वाले पुष्पेंद्र ने रविवार दोपहर 12:30 बजे वैगनआर कार लेकर ईदगाह में घुसने का प्रयास किया। वहीं ईदगाह की ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बैरियर के पास कार को घुसता देख रोकने का प्रयास किया और उस व्यकित् को धर-दबोचा।
पुलिस के समझाने पर नहीं माना युवक
पुलिस के गिरफ्तार करने पर युवक पुष्पेंद्र ने कहा कि ‘वह ईदगाह को उड़ा देगा। इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों और आसपास लोगों के होश उड़ गए और की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर युवक को हिरासत में लिया और गोविंद नगर पुलिस के हवाले किया।
गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह के अनुसारयुवक सनकी किस्म का व्यक्ति है। क्योंकि पूछताछ में वह बार-बार पुलिस को घुमा रहा है।
Leave a comment