
कारों की मांग में कमी आने से वाहन निर्माता कंपनियां सस्ती कारों की लॉन्चिंग पर काम कर रही हैं। पिछले दिनों रिनॉल्ट ने सस्ती 7 सीटर एमपीवी लॉन्च की है।
अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सबसे छोटी और सस्ती एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। कारों की मांग में कमी आने से वाहन निर्माता कंपनियां सस्ती कारों की लॉन्चिंग पर काम कर रही हैं। पिछले दिनों रिनॉल्ट ने सस्ती 7 सीटर एमपीवी लॉन्च की है। इसे कार प्रेमियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
Maruti की नई एसयूवी के लिए लोग भी काफी क्रेजी है, क्योंकि इसे सस्ती एसयूवी बताया जा रहा है। मारुति की आने वाली इस नई कार की रिनॉल्ट क्विड से टक्कर मानी जा रही है। मारुति की कंपनी की एंट्री लेवल कार होगी। इसकी लॉन्चिंग 30 सितंबर को किए जाने की उम्मीद है।
मारुति की इस छोटी एसयूवी में BS6 मानक वाला इंजन होगा। कंपनी इसे चार वेरिएंट में इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। मारुति की तरफ से कार में पेट्रोल और सीएनजी इंजन दिया जएगा।
SUV S-Presso में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। इस इंजन की 68 hp पावर होगी और यह 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कार को कंपनी की तरफ से मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही वेरिएंट में पेश किया जाएगा। ऑटोमेटिक वेरिएंट को कंपनी कुछ दिन बाद लॉन्च करेगी।
मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई 1564 mm और व्हील बेस 2380 mm होगा। जबकि रिनॉल्ट क्विड की लंबाई 3679 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1478 mm और व्हील बेस 2422 mm है। यानी ऊंचाई में मारुति की नई कार क्विड से आगे होगी।
Leave a comment