
अगर आप मारुति की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। मारुति अपनी कार बलेनो आरएस पर 1 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
मारुति सुजुकी ने बताया, 'मारुति सुजुकी ने 25 सितंबर को कुछ मॉडल्स के दाम में 5,000 रुपये कटौती करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अब मारुति Baleno RS के एक्स-शोरूम प्राइस 100,000 रुपये घटाए हैं।'
मारुति बलेनो RS की दिल्ली में अभी ऑन-रोड कीमत करीब 9.90 लाख रुपये है। इस कटौती के बाद दिल्ली में इसका ऑन-रोड प्राइस करीब 9 लाख रुपये होगा। वहीं, मुंबई में अभी बलेनो RS की एक्स-शोरूम कीमत 8,88,912 रुपये और ऑन-रोड कीमत 10.27 लाख रुपये है। दाम घटने के बाद मुंबई में ऑन-रोड कीमत करीब 9.27 लाख रुपये होगी।

Leave a comment