ये कौन सा फल है जिसने झुलसाया इस शख्स का चेहरा, बोला- मानो किसी ने तेजाब से किया हो हमला

ये कौन सा फल है जिसने झुलसाया इस शख्स का चेहरा, बोला- मानो किसी ने तेजाब से किया हो हमला

Health: वैसे तो दुनियाभर में कई तरह के फल पाए जाते है, जिन्हें उनकी खास स्वाद के कारण जाना जाता है। ऐसे में मेक्सिकों में एक ब्रिटिश टूरिस्ट को विदेशी फल खाना भारी पड़ गया है। फल खाने के कुछ ही समय बाद शख्स के चेहरे पर असहनीय दर्द उठा। इसके बाद देखते ही देखते चेहरा बुरी तरह झुलस गया। थॉमस हेरोल्ड वॉटसन का दावा है कि जब वह युकाटन प्रायद्दीप के कैंपेचे में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर रहे थे, तब उन्हें बहुत दर्द हो रहा था।

बता दें कि 28 साल के थॉमस ने 1 मई को स्थानीय बाजार घूमने के दौरान एक दुकान से काजू सेब खरीदकर खाया था। शख्स का कहना है कि जब उसे पता चला कि यह फल खाने लायक है, तो उसने इसे आजमाने का फैसला किया। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसकी कल्पना थॉमस ने भी नहीं की थी। वहीं थॉमस का कहना है कि काजू सेब थोड़ा कड़वा होता है, पर आप इसे खा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में सुना था पर कभी ट्राय नहीं किया। लेकिन शायद शख्स का फैसला गलत निकला क्योंकि काजू सेब का खोल तोड़ते ही शख्स को मुंह में आग की तरह तेज जलन का अहसास हुआ। इसके बाद फिर चेहरा बुरी तरह झुलस गया।

'मानो चेहरे पर तेजाब डाल दिया हो'

वहीं शख्स का कहना है कि परेशानी तब शुरू हुई जब मैं अगले दिन सोकर उठा। चेहरा ऐसे झुलसा हुआ था, जैसे किसी ने तेजाब डाल दिया हो। होंठ पर थर्ड डिग्री बर्न था। तब ऐसा लग रहा था जैसे वे पिघल रहे हो। इसके बाद जब थॉमल ने फल से होने वाले खतरों के बारे में गूगल किया तो पता चला कि काजू सेब में कार्डोल और एनाकार्डिक एसिड होता है जो त्वचा के संपर्क मे आने पर गंभीर छाले पैदा कर सकता है। इसके अलावा ये भी पता चला कि काजू छीलने वाले कर्मचारियों के हाथ और बांहों पर भी इस तरह की गंभीर जलन हो सकती है।

Leave a comment