
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है। इस हमले से मुंबई की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच, शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये शर्म की बात है कि मुंबई में जान से मारने की एक और हाई प्रोफाइल कोशिश की गई। यहां मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं है, तो कौन सुरक्षित है।
बता दें, सैफ अली खान पर हमला आज गुरुवार तड़के 2बजे हुआ। एक अनजान शख्स ने घर में घुसकर उन पर हमला किया। सैफ पर 6वार किए गए, जिसमें से 2गहरे थे। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सैफ के घर काम करने वाले 3लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसी के साथ पुलिस ने कुछ कर्मचारियों का मोबाइल भी जब्त किया है।
शिवसेना यूबीटी की सांसद ने किया पोस्ट
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा 'यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई। सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह उन घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है।'
प्रियंका चतुर्वेदी आगे कहती है 'बाबा सिद्दीकी जी की चौंकाने वाली हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है। सलमान खान को बुलेटप्रूफ घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब सैफ अली खान के साथ हुआ वो भी सब बांद्रा में। बांद्रा एक ऐसा इलाका जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए। अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?'
सैफ अली खान पर हुआ हमला
बता दें, बीती रात एक अनजान शख्स पहले सैफ अली खान के घर में घुसा। फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। इसके बाद सैफ अली खान दोनों के बीच हो रही बहस में उतरे। उन्होंने इस अनजान शख्स को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन वो शख्स एक्टर के समझाने पर भड़क गया। जिसके बाद उसने गुस्से में सैफ पर चाकू से 6वार कर दिए। बता दें, सैफ अली खान पर चाकू से हमला उनके बच्चों के कमरे में हुआ।
इससे पहले बांद्रा इलाके में रहने वाले सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी। जिसके बाद उन्हें बचाव के लिए अपनी बालकनी को बुलेटप्रूफ कराना पड़ा है। तो वहीं, बाबा सिद्दीकी भी बांद्रा पूर्व इलाके में गोलीबारी में मारे गए थे। उन पर तीन हमलावरों ने फायरिंग की थी, जिसमें NCP नेता की मौत हो गई थी।
Leave a comment