
CSMT Bomb Threat: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक अज्ञात कॉलर ने फोन आया, जिसमें CSMT को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। इस धमकी के बाद रेलवे पुलिस (GRP), मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDDS) ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
मुंबई के CSMT स्टेशन को मिली धमकी
मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक अज्ञात कॉलर ने फोन कर दावा किया कि CSMT स्टेशन पर बम रखा गया है और जल्द ही वहां जोरदार धमाका होगा। सूचना मिलते ही CSMT स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। रेलवे पुलिस और बम स्क्वॉड की टीमें देर रात तक स्टेशन के हर कोने की गहन तलाशी में जुटी रहीं। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली। ऐसे में पुलिस ने इस कॉल को फर्जी करार दिया, लेकिन सुरक्षा के लिहाजे से जांच जारी रखी।
बता दें, CSMT स्टेशन से पहले आज 25 जुलाई को मुंबई हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे बाद में फर्जी पाया गया।
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, मुंबई रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'हमें ऐसी धमकियों को गंभीरता से लेना पड़ता है, भले ही यह हॉक्स कॉल हो। हमने स्टेशन की पूरी जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अब हम कॉलर की पहचान और उसके मकसद का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच कर रहे हैं।'
इस घटना के बाद कोलाबा पुलिस स्टेशन में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कॉल के स्रोत को ट्रेस करने के लिए मोबाइल टावर डेटा और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कॉल असम या पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र से किए गए नंबर से हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है।
Leave a comment