क्या बीजेपी ने हिंदुत्व छोड़ दिया? 'सौगात-ए-मोदी' कैंपेन पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल

क्या बीजेपी ने हिंदुत्व छोड़ दिया? 'सौगात-ए-मोदी' कैंपेन पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल

Uddhav Thackeray On Saugat-E-Modi: ईद के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देशभर के गरीब मुसलमानों के लिए 'सौगात-ए-मोदी’ किट देने का ऐलान किया है। इस बीच, मोदी सरकार के इस नए कैंपेन पर पलटवार करते हुए शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा 'अब बीजेपी को आधिकारिक तौर पर ऐलान करना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है। वे उन लोगों को 'सौगात-ए-सत्ता' बांट रहे हैं। जिनके घरों पर बुलडोजर चल चुका है।'

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा 'जिन्होंने 'बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था, अब वहीं लोग 'सौगात-ए-मोदी' किट बांट रहे हैं।' उन्होंने कहा 'जो लोग हम पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं, पहले उन्हें अपने झंडे से हरा रंग निकाल देना चाहिए।'

'सौगात-ए-मोदी' पर उद्धव ठाकरे का वार 

दरअसल, आने वाले कुछ दिनों में ईद का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने का ऐलान किया है। बता दें,‘सौगात-ए-मोदी’ किट गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है। लेकिन बीजेपी के इस नए अभियान शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है।

उद्धव ठाकरे ने कहा  'बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देने वाले अब 'सौगात-ए-मोदी' बांट रहे हैं। लेकिन यह 'सौगात-ए-सत्ता' सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ही है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या ये खेल सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित रहेगा या आगे भी जारी रहेगा?'

हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे का कहना है 'अब क्या भाजपा ने भी हिंदुत्व छोड़ दिया है? क्योंकि जिनके घर बुलडोजर चलाया गया। अब उनके घर सौगात लेकर कौन जाएगा? जो लोग हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे थे, वे अब क्या कहेंगे? लेकिन अगर भाजपा ने हिंदुत्व छोड़ दिया है तो उन्हें आधिकारिक तौर पर ऐलान कर देना चाहिए।

सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या होगा?

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस किट में खाने-पीने का सामान होगा। घर की महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा होगा। इसके अलावा सेवइयां, बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी जैसी सारी चीजें होंगी। उन्होंने बताया कि इस किट में वो सभी आवश्यक वस्तुएं होगी, जो जो त्योहार के दौरान उपयोग की जाती हैं।

इस अभियान का उद्देश्य यह है कि इस अभियान से न केवल गरीब परिवारों की सहायता की जाएगी। बल्कि ये योजना मुस्लिम समुदाय को ठेकेदारों के प्रभाव से बाहर निकालने में भी मदद करेगी।

Leave a comment