'मैं आपको नहीं लेकर जा सकता,,,', पायलट की ना ने रोका एकनाथ शिंदे का विमान; एयरपोर्ट पर हाई वोल्टेज ड्रामा

'मैं आपको नहीं लेकर जा सकता,,,', पायलट की ना ने रोका एकनाथ शिंदे का विमान; एयरपोर्ट पर हाई वोल्टेज ड्रामा

Eknath Shinde Flight Issue: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद एकनाथ शिंदे मुंबई लौटने के लिए जलगांव एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उनके निजी विमान के पायलट ने ड्यूटी के घंटे पूरे होने का हवाला देते हुए उड़ान भरने से इनकार कर दिया। इस वजह से शिंदे को करीब 45मिनट एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, शुक्रवार 6जून को एकनाथ शिंदे जलगांव जिले के मुक्ताईनगर में संत मुक्ताई की पालखी यात्रा (धार्मिक जुलूस) में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कुछ तकनीकी कारणों के चलते उनका विमान दोपहर 3:45बजे की बजाय शाम 6:15बजे जलगांव एयरपोर्ट पर उतरा। वहीं, कार्यक्रम के बाद शिंदे मौजूद मंत्रियों गिरीश महाजन और गुलाबराव पाटिल के साथ करीब रात 9:15बजे मुंबई वापस जाने के लिए जलगांव एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्हें असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, उनके निजी विमान के पायलट ने उड़ान भरने से मना कर दिया। पायलट ने बताया कि उसने 12घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाया था जिस वजह से वह शारीरिक रूप से थकान महसूस कर रहा है।

जलगांव एयरपोर्ट पर हाई वोल्टेज ड्रामा

पायलट के इनकार के बाद जलगांव एयरपोर्ट पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने करीब 45 मिनट तक पायलट से बातचीत कर उसे मनाने की कोशिश की। सूत्रों की मानें तो लंबी चर्चा और समझाने के बाद पायलट उड़ान भरने के लिए राजी हो गया। 

Leave a comment