
Maharashtra ATS: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पडघा क्षेत्र में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में व्यापक छापेमारी की। यह छापेमारी मुंबई, ठाणे, भिवंडी और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में 15से अधिक स्थानों पर की गई। जिसमें स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पूर्व सदस्य और आतंकी गतिविधियों में पहले दोषी ठहराए जा चुके साकिब नाचन का घर भी शामिल है।
ATS की बड़ी कार्रवाई
महाराष्ट्र ATS ने ठाणे के पडघा में साकिब नाचन के घर सहित कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े एक नए मामले की जांच के तहत की जा रही है। सूत्रों की मानें तो साकिब नाचन और उसके सहयोगी आतंकी गतिविधियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे। छापेमारी के दौरान ATS ने संदिग्ध दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामग्री जब्त की है।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी या विस्फोटक सामग्री बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ATS की टीम संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही हैं।
साकिब नाचन का आतंकी इतिहास
साकिब नाचन का आतंकी गतिविधियों से पुराना नाता रहा है। उसे रवीश, साकिब या खालिद के नाम से भी जाना जाता है। वह 2002-03 में मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन और मुलुंड बम विस्फोट मामलों में दोषी ठहराया गया था। लेकिन साल 2017 में जेल से रिहा होने के बाद, नाचन ने कथित तौर पर ठाणे के पडघा में आतंकी नेटवर्क को फिर से संगठित किया। जिसके बाद 2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे ISIS महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया था।
Leave a comment