पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 20 से 25 पर्यटक बह गए

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 20 से 25 पर्यटक बह गए

Pune Bridge Collapses: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मावल तालुका में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में 30 से ज्यादा पर्यटकों के नदी में बह जाने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, 6-8 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

कहां-कैसे हुआ ये हादसा?

बता दें, ये हादसा कुंदमाला गांव के पास रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। जब उस इलाके में मॉनसून के दौरान भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। पिंपरी-चिंचवड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाला यह पुल तलेगांव दाभाड़े के पास स्थित है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, यह पुल 30 साल पुराना लोहे का है। जो अचानक तेज आवाज के साथ टूट गया और उस पर मौजूद 25-30 पर्यटक तेज बहाव वाली इंद्रायणी नदी में गिरते चले गए। कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन कई अन्य नदी के तेज प्रवाह में बह गए।

Leave a comment