Pune Helicopter Crash: मुंबई से हैदराबाद जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर पुणे में क्रैश, पायलट समेत 4 लोग घायल

Pune Helicopter Crash: मुंबई से हैदराबाद जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर पुणे में क्रैश, पायलट समेत 4 लोग घायल

Pune Helicopter Crash:मुंबई से हैदराबाद जा रहा निजी हेलीकॉप्टर पुणे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती खबरों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में कुल चार यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था और मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। इसी दौरान जब हेलीकॉप्टर पुणे से गुजर रहा था तो वह दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 4 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों में से पायलट घायल हो गया। हादसे में घायल पायलट को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि पायलट के अलावा बाकी 3यात्रियों की हालत स्थिर है।

अंदेशा है मौसम खारब होने की वजह से हुआ हादसा

बता दें कि, ये हादसा पुणे के पौड गांव में हुआ। फिलहाल, हेलीकॉप्टर किस वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है। हादसा पुणे के उस इलाके में हुआ जहां अत्यधिक बारिश होती है।

पुणे में भी बारिश के कारण मौसम ठीक नहीं है। आशंका है कि इस वजह से भी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। हेलीकॉप्टर एक वैश्विक कंपनी का बताया जा रहा है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य के लिए एक टीम मौके पर मौजूद है। जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वहां मलबा फैला हुआ है।

Leave a comment