
BJP 3 Statement During Maharashtra Election: आज महाराष्ट्र में 288 सीटों का फैसला होने वाला है। सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों के अनुसार, BJP की महायुति 219 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, दूसरी ओर MVA 55 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही हैं। इन नतीजों की मानें तो ऐसा कहा जा सकता है कि BJP नेताओं के बयान ने पार्टी के पक्ष में बयार बहाने में मदद की हैं। BJP नेताओं के ऐसे बयान जो इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में चर्चा का विषय बने रहे।
1. 'एक हैं तो सेफ हैं': BJP नेताओं का पहला बयान 'एक हैं तो सेफ हैं।' ये नारा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। मोदी के इस नारे को लेकर कांग्रेस ने जमकर आलोचना की थी।
2. 'बटेंगे तो कटेंगे': BJP नेताओं का दूसरा बयान 'बटेंगे तो कटेंगे'है। बता दें, ये नारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था, जो कफी ज्यादा चर्चा में रहा। इस नारे की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक ऐसा वक्त भी सामने आया, जब पार्टी के अंदर ही इसके खिलाफ आवाज उठने लगी।
3. 'अरे सुन ले ओ ओवैसी': वहीं, विधानसभा चुनाव के बीच BJP नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि 'अरे सुन ले ओ ओवैसी, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा,औरंगजेब की पहचान पर...अब तो तिरंगा लहरायेगा पूरे पाकिस्तान पर।'
आज होगा महाराष्ट्र में फैसला
बता दें, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ BJP नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के नए आंकड़ों के अनुसार, महायुति 288 विधानसभा सीट में से 204 पर आगे है। शुरुआती रुझानों को देखा जाए तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) के उम्मीदवार 47 सीट पर आगे हैं। वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन की भारी जीत का संकेत देते हुए महायुति 212 सीट पर और एमवीए 68 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है।
सत्तारूढ़ महायुति में BJPउम्मीदवार 111 सीट पर, शिवसेना 58 और राकांपा 35 सीट पर आगे है। वहीं, MVAमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार 9 सीट पर, कांग्रेस 20 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 18 सीट पर आगे है।
निर्वाचन आयोग की आंकड़ें
बता दें, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ अजित पवार वोटिंग के पहले दौर में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे रहे। निर्वाचन आयोग की आंकड़ों की मानें तो पहले दौर की वोटिंग के अंत में शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 4,053 मतों से आगे हैं।
वहीं, फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से 2,246 वोट से और पवार बारामती सीट पर 3,759 वोट से आगे हैं। नाना पटोले भी पहले दौर की मतगणना के अंत तक साकोली निर्वाचन क्षेत्र से 344 मतों से आगे हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना (उबाठा) के नेता और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट पर 495 मतों से आगे हैं वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट संगमनेर विधानसभा सीट पर 1,831 मतों से पीछे हैं।
Leave a comment