
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन बंपर जीत की ओर बढ़ रहा है। दोपहर 2बजे तक के परिणामों के अनुसार, महायुति 224सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी केवल 58सीटों पर सिमट कर रह गया है। इस परिणाम के बाद महाविकास अघाड़ी के बहुमत तक पहुंचने की संभावना समाप्त हो गई है, और नेता विपक्ष की कुर्सी पर भी संकट गहरा गया है।
बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष बनने के लिए किसी पार्टी के पास कम से कम 29विधायक होने चाहिए। लेकिन महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस (23सीटें), शिवसेना यूबीटी (18सीटें) और एनसीपी (17सीटें) में से कोई भी पार्टी इस संख्या तक नहीं पहुंच रही है। ऐसे में महाविकास अघाड़ी के लिए नेता विपक्ष का पद हासिल करना मुश्किल हो सकता है।
CMपद के लिए घमासान
BJPइस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। दोपहर 2बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, BJP128सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना शिंदे गुट 57सीटों पर और एनसीपी अजित पवार 39सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
BJPजहां मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रही है, वहीं शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे भी अपनी पार्टी की जीत को लेकर उत्साहित हैं। शिंदे ने कहा, "CMपद पर हम मिलकर फैसला लेंगे, ज्यादा सीटें मिलने का मतलब यह नहीं कि CMबन जाएंगे।"
फडणवीस की CMपद पर टिप्पणी
BJPकी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा भी तेज हो गई है। फडणवीस ने कहा, "एक हैं तो सेफ है, मोदी हैं तो मुमकिन है," और साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद पर निर्णय तीनों पार्टियां मिलकर लेंगी।
Leave a comment