Maharashta Election: "बाज की असली उड़ान बाकी है" देवेंद्र फडणवीस के इशारे से मंझधार में फंसे एकनाथ शिंदे

Devendra Fadnavis Big Statement: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? एक तरफ जहां एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि, अगर चुनाव में कोई पार्टी ज्यादा सीट ले आती है, तो उनका ही नेता सीएम बने ये जरूरी नहीं है।
वहीं, देवेंद्र फडणवीस के समर्थक ने दावा ठोक दिया है कि, कि वो सीएम बनें। इसी बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि,फडणवीस ने शनिवार को चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि बाज की असली उड़ान बाकी है।
2019 वाला बयान हुआ वायरल
देवेंद्र फडणवीस का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा। फडणवीस की यह बात सोशल मीडिया पर शनिवार यानी 23 नवंबर को काफी वायरल हुई। उनका यह वीडियो 2019 का बताया जा रहा है।
परिवार वालों की इच्छा जाहिर की
वहीं,चुनाव परिणाम सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस के परिवारवालों को पूरा भरोसा है कि वो सीएम बनेंगे। देवेंद्र फडणवीस की मां भी चाहती हैं कि उनका बेटा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। उनकी मां, सरिता फडणवीस ने कहा कि बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा दिन है क्योंकि, मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। वो सिर्फ प्रचार-प्रचार और प्रचार करता रहा।
Leave a comment