MP FIRE: होली के दिन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे

MP FIRE: होली के दिन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे

MP FIRE: मध्य प्रदेश के उज्जैन में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई।  इस हादसे में पुजारी समेत 12 श्रद्धालु आग में झुलस गए। घटना के वक्त यहां होली का जश्न मनाया जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पुजारी आशीष शर्मा ने कहा कि "महाकाल मंदिर में पारंपरिक होली समारोह आयोजित किया जा रहा था। गुलाल के कारण गर्भगृह में आग फैल गई। मंदिर के पुजारी घायल हो गए। हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने "गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लग गई। घटना में 13 लोग घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है।  प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की है, इसकी जांच की जाएगी।

हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख 

इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा,उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Leave a comment