MP में सड़क हादसे ने छीनी एक ही परिवार के 9 लोगों की जिंदगियां, शादी से लौट रही कार पर पलटा ट्रक

MP में सड़क हादसे ने छीनी एक ही परिवार के 9 लोगों की जिंदगियां, शादी से लौट रही कार पर पलटा ट्रक

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां मेघनगर के पास एक शादी समारोह से लौट रही मारुति इको वैन पर सीमेंट से लदा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 11लोगों में से 9की मौके पर ही मौत हो गई।

कहां-कैसे हुआ ये हादसा?

दरअसल, ये घटना मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के माचला घाट पर रात करीब 10बजे घटी। जहां एक ही परिवार के 11लोग मारुति इको वैन में सवार होकर मेघनगर के पास एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव पारा लौट रहे थे। तभी अचानक NH-56पर माचला घाट के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इको वैन के ऊपर जा गिरा।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, एक ट्रक चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा। जिस वजह से ये हादसा हो गया। जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बचाव कार्य में क्रेन और JCB मशीनों की मदद से ट्रक को हटाया गया। लेकिन भारी ट्रक के नीचे दबने से वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इस हादसे में 09लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक ही परिवार के पांच पुरुष, तीन महिलाएं, और एक बच्चा शामिल है।

जांच में जुटी पुलिस

मेघनगर थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a comment