
MP NEWS: अभी मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से मरने वालों का आंकड़ा भी थमा नहीं था कि महू क्षेत्र में फिर से दूषित पानी का कहर देखने को मिला। बीते 15 दिनों के भीतर करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नलों से आ रहे पानी की गुणवत्ता खराब है, जिसके बाद कई लोगों को उल्टी-दस्त, बुखार और पेट दर्द जैसी शिकायतें हुई हैं। मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। प्रभावित इलाकों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। फिलहाल कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी का इलाज घर पर चल रहा है। अस्थायी तौर पर लोगों को उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी गई है। नगर प्रशासन ने एहतियातन पानी की सप्लाई व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। वहीं, टैंकरों के जरिए साफ पानी उपलब्ध कराने की तैयारी भी की जा रही है ताकि हालात और न बिगड़ें।
दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दूषित पानी के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और स्वास्थ्य संबंधी लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें। इलाके कलेक्टर शिवम वर्मा के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, हर चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन का दावा है कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment