एक शख्स को हुआ तीन महिलाओं से प्यार, समाज के लोगों ने किया ये काम

एक शख्स को हुआ तीन महिलाओं से प्यार, समाज के लोगों ने किया ये काम

मध्यप्रदेश: अगर आपको भी एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन लड़कियों से प्यार हो जाता है तो आप इन तीनों लड़कियों के साथ शादी कर अपनी घर गृहस्ती बसा सकते है और इसके लिए आपको कोई कानूनी पचड़े में भी नहीं पड़ना होगा।

ये कोई हवाई बातें नहीं है दरअसल मध्य प्रदेश के एक शख्स ने अपनी तीन प्रेमिकाओं से शादी कर ली। आदिवासी युवक पिछले 15 साल से तीन अलग अलग लड़कियों के साथ लिव-इन-रिलेशन में था। तीनों प्रमिकाओं के 6 बच्चे भी है। जो इस शादी में शामिल भी हुए। जिसके बाद तीनों पत्नियों के साथ खुश है। वहीं आदिवासी दूल्हे ने बताया कि वह पिछले 15 साल से गरीब था जिसकी वजह से शादी नहीं कर पा रहा था, इसी दौरान उसे तीन लड़कियों से प्यार हो गया, जिनसे उसने अब शादी कर ली है। वहीं तीनों लड़कियों के परिवार वालों ने कोई एतराज नहीं जताया, बल्कि शादी में सह परिवार के साथ शामिल हुए और जमकर डांस भी किया। 

बताया जाता है कि आदिवासी भिलाला समाज में बिना शादी के महिला के साथ रहने और बच्चे पैदा करने की अनुमति होती है, लेकिन एक परंपरा ये भी है शादी से पहले घर बसाने वाले जोड़ो को समाज के किसी में मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत नहीं होती है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 342 आदिवासी रीति-रिवाज और विशिष्ट सामाजिक परंपराओं को संरक्षण देता है। इस अनुच्छेद के तहत समरथ मोर्या की एक साथ तीन दूल्हनों से शादी कानूनी तौर से वैध मानी जाएगी।

Leave a comment