
Rahul Gandhi in Bhopal:मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि "मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझता हूं। अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाता है, तो वे डर कर भाग जाते हैं। इसी तरह, जब ट्रम्प ने मोदी जी को इशारा किया, तो उन्होंने ट्रम्प के आदेशों का पालन किया। आज़ादी के समय से, उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है।
राहुल गांधी ने आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और संविधान है और दूसरी ओर बीजेपी-आरएसएस जो इस संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सभी संवैधानिक संस्थाएं बीजेपी और आरएसएस के नियंत्रण में जा चुकी हैं। सभी संस्थाओं में उन्होंने अपने लोग बैठा दिए हैं और धीरे-धीरे देश का गला घोंट रहे हैं। उन्होंने कहा कि "संसद भवन में मैंने देश से वादा किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, जातिगत जनगणना संसद से पारित होगी. यह सामाजिक न्याय की दिशा में हमारा संकल्प है।
राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी का उदाहरण
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, "आपको एक समय याद होगा जब फोन नहीं आया था बल्कि 7th फ्लीट आई थी लेकिन इंदिरा जी ने कहा था 'मुझे जो करना है मैं करूंगी', यह फर्क है। इनका कैरेक्टर है यह, यह सभी ऐसे ही हैं। आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है, ज़रा सा दबाव बना तो ये लोग सरेंडर कर देते हैं। कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल. यह सरेंडर वाले नहीं बल्कि सुपरपावर से लड़ने वाले लोग हैं।
Leave a comment