Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, वैन और डंपर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, वैन और डंपर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक डंपर और वैन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही 12 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा भिंड जिले के  देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 719पर जवाहरपुरा गांव के पास हुआ। सुबह के समय पूरा परिवार एक वैन में सवार होकर विवाह समारोह से लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पांच लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। हादसे पर जिले के एसपी असित यादव ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।

लोगों ने किया चक्का जाम

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर लिया। मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि वह अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे। घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a comment