
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स कुछ न कुछ करने में लगे रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने अपना एक सॉन्ग रिलीज किया था, वहीं अब धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी अपना गाना ‘कैंडल’ लेकर आ गई हैं. माधुरी का यह गाना रिलीज़ होते ही धूम मचा रहा है. इस गाने की खास बात यह है कि माधुरी दीक्षित ने खुद अपनी आवाज में इसे गाया है. आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने यह गाना कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बनाया है. टाइटल ‘कैंडल’ का अर्थ है उम्मीद की किरण कोरोना वायरस के वजह पूरी दुनिया में हज़ारों लोगों की जान गई है और लाखों इस महामारी से लड़ रहे है.
माधुरी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘खुश हूं, एक्साइटिड हूं और थोड़ी नर्वस भी. ये मेरा पहला गाना है उम्मीद है कि आप सभी को पसंद आएगा. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कैंडल गाना रिलीज हुआ है. उम्मीद है कि आप इस गाने को बहुत पसंद करेंगे.
बॉलीवुड स्टार्स भी उनके इस गाने को शेयर करने के साथ तारीफ़ भी कर रहे है. उनके को-स्टार्स आलिया भट्ट और अनिल कपूर ने भी जमकर तारीफ की है. आलिया ने लिखा है, ‘न सुना हो तो सुन लें माधुरी दीक्षित ने कोरोना लॉकडाउन के बीच अपना सिंगल ‘कैंडल’ रिलीज किया है.
स्टार्स के साथ-साथ इस गाने को फैंस भी काफी शेयर कर रहे हैं और माधुरी दीक्षित की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.माधुरी का यह गाना आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.
Leave a comment