Loksabha Election 2024: पहले चरण के लिए प्रचार में जुटेंगे CM योगी, 5 दिन में करेंगे 15 रैलियां

Loksabha Election 2024: पहले चरण के लिए प्रचार में जुटेंगे CM योगी, 5 दिन में करेंगे 15 रैलियां

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का पहले नामांकन का सिलसिला जारी है। अब कल 27 मार्च तक नामंकन की आखिरी तारीख है। इस दौरान 19 अप्रैल को 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं, आज इनमें मुजफ्फरनगर सीट के लिए बसपा, सपा और भाजपा तीनों सीटों के उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे। इन सीटों के लिए प्रचार प्रसार लिए नेताओं का शेड्यूल तय हो गया है। अगले 5 दिनों में CM योगी आदित्यनाथ 15 रैलियां अलग-अलग क्षेत्र में करेंगे और लोगों को BJP के पक्ष में जोड़ोंगे।

सीएम केशव प्रसाद मौर्य जा रहे हैं बिजनौर

इस दौरान चुनावी समर में दोनों डिप्टी सीएम भी लगातार उतरे हुए दिखाई दे रहे हैं। आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर जा रहे हैं। वहां वो सबसे पहले रामलीला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद नगीना सीट से प्रत्याशी ओम कुमार का नामांकन कराएंगे। इसके अलावा मुजफ्फरनगर सेBJP प्रत्याशी संजीव बालियन के नामंकन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे। इस सीट से बीजेपी तीसरी बार संजीव बालियान को चुनाव लड़वा रही है। अगर वो इस साल चुनाव जीतते हैं तो इस सीट से उनकी हैट्रिक होगी।

CM योगी 5 दिन में करेंगे 15 रैलियां

27 मार्च से CM योगी पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियां की शुरुआत करने जा रहे हैं। 27 मार्च से 31 मार्च तक CM योगी आदित्यनाथ कुल 5 दिनों में 15 रैलियां संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र में भी चुनावी रैलियां करेंगे। सीएम योगी शामली,  मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में 29 मार्च को रैली करेंगे। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और नोएडा में रैली होगी। इसके बाद सीएम योगी 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a comment