Lok Sabha Election 2024: पंजाब में AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, इतने उम्मीदवारों का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, इतने उम्मीदवारों का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावबेहद करीब है। जहां एक तरफ भाजपा ने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी की वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने पंजाब के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

बता दें, आम आदमी पार्टी की राज्य के लिए ये तीसरी लिस्ट है। इस लिस्ट में गुरदासपुर अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) को टिकट दिया गया है तो दूसरी तरफ जालंधर सीट से पवन कुमार टीनू, लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी और फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़ को चुनावी मैदान में उतारा है।

इससे पहले जारी की दो लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपने पहली लिस्ट में 8 मंत्रियों को टिकट दिया। इसमें अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, पटियाला से डॉ बलबीर सिंह, और संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर को टिकट दिया। दूसरी लिस्ट में आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग, होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल को पार्टी ने टिकट दिया।

आखिरी चरण में होगा चुनाव

बताते चलें, पंजाब में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण में होगा। यहां पर 1 जून को मतदान होना है जिसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। साल 2019 के आम चुनाव में पंजाब में जहां यूपीए ने 8 सीटें जीती थी तो वहीं एनडीए ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। आप की तरफ से संगरूर सीट पर भगवंत मान ने जीत हासिल की थी। फिर साल 2022 के चुनावों में जीत हासिल करने के बाद पंजाब से सीएम बने तो संगरूर सीट से इस्तीफा दे दिया।

Leave a comment