
ENTERTAINMENT: पिछले महीने से बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का शो लॉकअप सीजन 2 चर्चा में बना हुआ है। इस बार लॉकअप में हरियाणा से लेकर बॉलीवुड के कई सेलिब्रेट का तड़का लगने वाला है। इस बीच खबर सामने आई है कि कब से इस सीजन की शुरूआत होने वाली है।
दरअसल कंगना रनौत टीवी पर अपना नया शो लॉकअप सीजन 2लेकर आ रही हैं। इस शो का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआथाजिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। इस शो में कई सेलेब्स ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलासे किए थे। सोशल मीडिया पर शो से जुड़े कई सारे अपडेट सामने आ चुके हैं।
दरअसल, कंगना रनौत का शो जी टीवी पर ऑनएयर होने वाला है और यह जानकारी कई फैन पेज द्वारा पहले ही दे गई थी। दावा किया गया था कि इस शो को सीरीयरल 'मैं हूं अपराजिता' का स्लॉप मिल सकता है और श्वेता तिवारी के इस सीरियल की टाइमिंग को बदला जा सकता है।
वहीं, अब सोशल मीडिया पर शो के ऑनएयर होने की तारीख भी सामने आ गई है। दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत लॉकअप 2के साथ 17अप्रैल से जी टीवी पर नजर आएंगी। इस दिन से यह शो टीवी पर ऑन एयर होगा। हालांकि, अब तक कुछ भी मेकर्स की तरफ से कंफर्म नहीं हुआ है।

Leave a comment