Parliament Monsoon Session 2025 Live Updates: 'कांग्रेस का बयान सेना का मनोबल गिरा रहा' ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब

Parliament Monsoon Session 2025 Live Updates: 'कांग्रेस का बयान सेना का मनोबल गिरा रहा' ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब

Monsoon Session 2025, Operation Sindoor Debate Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे हैं। सदन में वह सीजफायर समेत कई मुद्दों पर जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी सदन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जवाब देने वाले हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आरोपों पर भी पीएम का जवाब आने वाला है। 

छिछोरापन पर उतरी कांग्रेस- पीएम मोदी

संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने मजे लिए। निर्दोषों की हत्या पर कांग्रेस राजनीति कर रही थी। कांग्रेस छिछोरापन पर उतर चुकी है।

तीन देशों ने पाक का समर्थन किया - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को दुश्मन देश पर कार्रवाई करने से रोका नहीं। 193 देशों में सिर्फ 3देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। बाकी सभी देश भारत के समर्थन में रहे।

हमारी कार्रवाई का दायरा काफी बड़ा

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत अपनी तरह से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाब देता रहेगा।

पाकिस्तान के एयरबेस अभी ICU में- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संसद में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ऐसा हमला किया कि पाकिस्तान के कई एयरबेस अभी भी आईसीयू में हैं।

22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला लिया

पीएम मोदी ने कहा कि 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला ले लिया। हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया।

सेना खुली छूट दी गई
 
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना को खुली छूट दी गई थी। ये भी कहा गया था कि सेना तय करे कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है। ये मीटिंग में साफ-साफ कहा गया था।
 
पाकिस्तान के खिलाफ पूरा भारत ने साथ दिया
 
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरे भारत ने साथ दिया। हमने आंतकियों को मिट्टी मिलाने का काम किया है।
 
प्रियंका गांधी ने कहा कि लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे। सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया. हमले की जिम्मेदारी किसकी है। क्या नागरिकों की सुरक्षा रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है, क्या ये गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने टीआरएफ की स्थापना, इसकी गतिविधियों और इसे आतंकी संगठन कहे जाने का जिक्र कर सवाल उठाए और कहा कि सरकार की कोई ऐसी एजेंसी नहीं है, जिसे भनक लगे कि ऐसे भयानक हमले की योजना बन रही है। ये एजेंसियों की विफलता है कि नहीं है. ये बड़ी विफलता है। 

 

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी वही हैं, जिन्होंने पहलगाम में आतंकी हमला किया। फोरेंसिक जांच से भी साफ हो गया है कि ये तीनों वही आतंकी हैं। आतंक के आकाओं को स्पष्ट संदेश चला जाए कि भारत कठोर कार्रवाई करेगा और हर उस हद तक जाएगा, जो आवश्यक होगा। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू की जांच की। 

राज्यसभा में भी शुरू होगी चर्चा

राज्यसभा में भी आज से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर बहस शुरू होगी। इसके लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस को करीब दो घंटे का समय मिला है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस चर्चा की शुरुआत करेंगे। यह बहस भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सरकार की रणनीति पर केंद्रित होगी। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार का दावा है कि यह आतंकी ठिकानों को नष्ट करने और निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने का एक मजबूत कदम है। 

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में शुरु हो रही बहस के बड़े अपजेट्स -   

सेना के शौर्य को सलाम - प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सेना के शौर्य को सलाम किया। उन्होंने कहा कि आजादी अहिंसा के आंदोलन से मिली, लेकिन साल 1948 में पाकिस्तान की ओर से हुई पहली घुसपैठ से अब तक हमारी अखंडता को अक्षुण्ण रखने में सेना का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने तमाम पहलू गिना दिए, इतिहास का पाठ भी पढ़ा दिया, लेकिन एक बात रह गई. पहलगाम में हमला कैसे हुआ, क्यों हुआ? ये सवाल अब भी खटक रहा है।

किस दबाव में हुआ सीजफायर - अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी फौज दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक है। सेना के शौर्य पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन चल रहा था, तब कुछ चैनल तो यहां तक कहने लगे थे कि कराची हमारा हो गया. एक चैनल ने तो यहां तक कह दिया कि हमने उनको पकड़ भी लिया। वैसे तो सरकार के सभी इंजन टकराते दिखते हैं, लेकिन इस विषय पर सभी एक थे। किसी ने कहा कि छह महीने का समय मिल जाए, तो पीओके हमारा, लेकिन इनकी मित्रता बहुत है। इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए, हमारा कोई काम नहीं है। क्या वजह थी कि सीजफायर का ऐलान किया गया, किस दबाव में सीजफायर हुआ. सरकार जनभावना का लाभ उठाती है।

ये लाइनें बीजेपी के लिए कह रहा हूं - अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि विपक्ष के लोगों को बधाई मिल रही है, सत्ता पक्ष के लोगों को कोई बधाई नहीं दे रहा है। मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है, ये लाइनें बीजेपी के लिए कह रहा हूं।

बैसरन के गुनहगारों को हमारी सेना ने ठोक दिया - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि साल 2005 से 2011 के बीच में आतंकियों ने 27 जघन्य हमले हुए और हजार के करीब लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि सदन में खड़े होकर देश की जनता को ये बताएं। उन्होंने कुछ नहीं किया। यहां कहते हैं कि आपके समय में भी घटनाएं हुईं। उनको अंतर समझाता हूं। कश्मीर में हमारे अब आतंकी नहीं बनते, उन्हें पाकिस्तान से आतंकी भेजना पड़ता है।

अमित शाह का नेहरू और कांग्रेस पर तीखा हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित नेहरू पर 1962 के युद्ध में 30 हजार वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन का हिस्सा चीन को सौंपने का आरोप लगाया और कहा कि नेहरू ने सदन में इसे बंजर जमीन बताकर इसका महत्व नकार दिया। उन्होंने सरदार पटेल के विरोध के बावजूद नेहरू के यूएन जाने और सिंधु जल समझौते का जिक्र किया। शाह ने 1971 की जीत पर इंदिरा गांधी की तारीफ की, लेकिन शिमला समझौते में पीओके मांगने की भूल और 15 हजार वर्ग किलोमीटर जीती जमीन लौटाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भुट्टो ने 195 पाकिस्तानी अधिकारियों को युद्ध अपराध के मुकदमे से बचाकर भारत को ठगा। शाह ने कांग्रेस को आतंकवाद पर बोलने का अधिकार न होने की बात कहते हुए विपक्ष पर तंज कसा कि वे पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं।

गृह मंत्री ने की पी चिदंबरम के बयान की आलोचना

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के बयान की तीखी आलोचना करते हुए उन पर आतंकवादियों का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ठोस सबूत हैं, जिनमें मारे गए तीन आतंकियों में से दो के वोटर आईडी और पाकिस्तान में निर्मित चॉकलेट शामिल हैं, जो यह साबित करते हैं कि वे पाकिस्तानी थे। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पूर्व गृह मंत्री अब सबूत मांग रहे हैं, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया। उन्होंने विपक्ष से धैर्य रखने को कहा और जोड़ा कि वे पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी देंगे।

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला: चिदंबरम के समय के आतंकी ढेर

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहम्मद यूसुफ अजहर, मोहम्मद जमील सहित कई आतंकियों को सेना ने मार गिराया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ये वही आतंकी हैं, जो पी चिदंबरम के कार्यकाल में आतंकी घटनाओं को अंजाम देते थे। शाह ने बताया कि सेना ने 10आतंकियों को चुन-चुनकर ढेर किया, जिनमें से आठ चिदंबरम सरकार के समय सक्रिय थे। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान प्रामाणिक हैं और कम से कम 100आतंकी मारे गए।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

शाह ने बताया कि 7मई को सुबह 1:26बजे ऑपरेशन सिंदूर पूरा हुआ, जिसमें नौ आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तानी डीजीएमओ को इसकी जानकारी दी। शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय की तरह चुप नहीं बैठा गया, बल्कि आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया गया। पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला माना, जो उसकी भूल थी। अगले दिन पाकिस्तान में आतंकियों के लिए श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें उनके सैन्य अधिकारी शामिल हुए, जिसने पाकिस्तान के आतंकवाद प्रायोजित चरित्र को दुनिया के सामने उजागर कर दिया। 

सर्जिकल स्ट्राइक और देश की भावना

एंगृह मंत्री ने कहा कि 30अप्रैल को सीसीएस की बैठक में पीएम मोदी ने सेना को पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता दी। ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त किए गए, बिना किसी नागरिक हानि के। शाह ने स्पष्ट किया कि यह सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पीओके में भारत की भूमि पर ही थी, लेकिन इस बार 100किलोमीटर अंदर तक हमला किया गया। उन्होंने विपक्ष के चुनावी भाषण के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रतीक है, न कि कोई राजनीतिक बयान।

गृह मंत्री का बयान: पाकिस्तान के डीजीएमओ के फोन के बाद संघर्ष विराम

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई तीव्र गोलाबारी में भारत के कुछ गुरुद्वारे और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा, साथ ही कुछ नागरिक हताहत हुए। इसके जवाब में भारत ने अगले दिन कार्रवाई 

अमित शाह के भाषण के बीच अखिलेश यादव की टिप्पणी

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की। जिससे सदन में हंगामा मच गया। अमित शाह ने उन्हें बैठ जाने को कहा। वहीं, अखिलेश यादव का कहना था 'आपकी पाकिस्तान से बात हुई।' गृह मंत्री ने उनसे कहा कि बैठ जाइए, बात सुन लीजिए।

आतंकियों के पास से हथियार भी मिले - अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस, CRPF और सेना ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। आतंकियों के पास से तीन राइफलें बरामद की गईं। मारे गए तीनों आतंकियों का नाम हैं - सुलेमान, जिबरान और अफजाल। साथ ही, उनके पास से पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार भी मिले हैं।

 22 मई से ही आतंकियों को ट्रेस किया जा रहा था - अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 22 मई को आईबी के पास ह्युमन इंटेल आई। दाछीगाम क्षेत्र के अंदर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए मई से 22 जुलाई तक लगातार कोशिशें की गईं। ऊंचाई पर सिग्नल हासिल करने के लिए सेना के जवान घूमते रहे। 22 जुलाई को सेंसर के माध्यम से आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई।

पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे गए - अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा 'जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए।'

अमित शाह ने कहा सेना ने आतंकी ठिकानों को चूर-चूर किया

लोकसभा की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सैन्यबलों को कार्रवाई की पूरी छूट दी गई थी। सेना ने आतंकी ठिकानों को चूर-चूर किया।

शाम 5बजे बोलेंगे राहुल गांधी

सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शाम 5बजे अपनी बात रखेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी 1.30बजे बोलेंगी।

लोकसभा में बोलने वाले वक्ताओं की लिस्ट जारी

बीजेपी के संजय जयसवाल, डीएमके के कनिमोझी, एसएस के श्रीकांत शिंदे जैसे कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

राज्यसभा में बोलने के लिए कांग्रेस ने स्पीकर की लिस्ट जारी

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में कांग्रेस ने स्पीकर की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद पी. चिदंबरम, अखिलेश प्रसाद सिंह और शक्ति सिंह गोहिल के नाम शामिल हैं।

राज्यसभा में 2बजे संबोधन देंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर करीब 2बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राज्यसभा में संबोधन देंगे। बीते दिन उन्होंने लोकसभा में इस मुद्दे पर बहस की शुरुआत की थी।

मनीष तिवारी ने सदन में बोलने के लिए किया था मेल

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलने की इच्छा जताते हुए स्पीकर लिस्ट में अपना नाम शामिल करने के लिए नेता विपक्ष कार्यालय को मेल भेजा था। लेकिन उनका नाम लोकसभा में बोलने वालों की सूची में शामिल नहीं किया गया।

12बजे लोकसभा में संबोधन देंगे गृह मंत्री 

गृह मंत्री अमित शाह आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लेंगे। वह सदन को 12बजे संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री संसद को जम्मू-कश्मीर में कार्यरत भारत सरकार की इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ग्रिड के संचालन और उसकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मनीष तिवारी कांग्रेस से नाराज? 

बता दें, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने वाली लोकसभा बहस में भाग नहीं लिया था। जिस वजह से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या वह पार्टी से नाराज हैं? वहीं, अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का नाम डिबेट में नहीं होने से यही अटकलें लगाई जा रही हैं। जिस पर सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह का मतभेद नहीं है। सदन में बोलने वालों की संख्या सीमित होती है और जो नेता बोलेंगे, वे पार्टी की साझा राय ही रखेंगे। कई वरिष्ठ नेता इस बार सूची में नहीं आ पाए, जिनमें मनीष तिवारी भी शामिल हैं। यह केवल समय और मौका मिलने की बात है, मतभेद की नहीं।

Leave a comment