Hair Care Tips: सेहत के लिए ही नहीं बालों के लिए भी वरदान है घी, ऐसे करें इस्तेमाल

Hair Care Tips: सेहत के लिए ही नहीं बालों के लिए भी वरदान है घी, ऐसे करें इस्तेमाल

Hair Care Tips: खूबसूरत बाल आखिर कौन नही चहाता और सुंदर बाल पाने के लिए लोग बहुत कुछ करते है। कुछ लोग तो महंगे शैम्पूसे लेकर मेडिकल ट्रीटमेंट तक की भी मदद लेते है। लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं होता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसेघरेलू नुस्खे के बारे मे बताएंगेजिससे आपके बाल मजबूत, घने और लंबे बनसकते है क्योंकि घरेलू नुस्खा ही एक ऐसा रामबान इलाज है जो आपके बालों को प्राकृतिकरूप से मजबूत बनाएगा।

घी और तेल का इस्तेमाल:

आप अपने बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी और बालों का टूटना भी कम होगा। साथ हीनारियल के तेल में घी मिलाकर बालों में लगाने से स्कैल्प को भी पोषण मिलता है जिससे आपके बालों को रूखेपन और खुजली से भी आराम मिलता है।

एलोवेरा जेल और घी:

एलोवेरा को सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक माना जाता है। यह आपके बालो को लंबे और मजबूत बनाने में मदद करता है। एलोवेरा आपके स्कैल्प की गंदगी को धीरे धीरे साफ करता है और आपके बालों को कंडीशन करता है, जिससे बालों के टूटने की संभावना कम हो जाती है। एलोवेरा की मदद से आप बालो का डैंड्रफ भी कम कर सकते है।

घी और एलोवेरा मास्क बनाने की विधि:

बालों को घना और खूबसूरत बनाने के लिए आप कम से कम हफ्ते में दो से तीन बार घी और एलोवेरा का पेस्ट बनाके अपने बालों पर लगाए। इस पेस्ट को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच देसी घी में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं। फिर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को धो लें।

Leave a comment