भारत छोड़ किर्गिस्तान! लाखों रुपये खर्च कर क्यों पहुंच रहे हैं भारतीय, सच्चाई जानकर चौंक जाओगे

भारत छोड़ किर्गिस्तान! लाखों रुपये खर्च कर क्यों पहुंच रहे हैं भारतीय, सच्चाई जानकर चौंक जाओगे

Big Story: हजारों किलोमीटर दूर स्थित किर्गिस्तान भारत के लोगों की पहली पसंद बन चुका है। लेकिन सवाल यह है कि बड़ी संख्या में लोग लाखों रुपये खर्च कर इस छोटे से देश की यात्रा क्यों कर रहे हैं?  वजह सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई ऐसी सच्चाइयां हैं, जो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

किर्गिस्तान जाने वाले भारतीयों में सबसे बड़ी संख्या मेडिकल स्टूडेंट्स की है। भारत में MBBS की सीटें सीमित हैं और प्राइवेट कॉलेजों की फीस करोड़ों में पहुंच जाती है। ऐसे में किर्गिस्तान एक सस्ता और आसान विकल्प बनकर सामने आता है। यहां कम फीस में MBBS की डिग्री मिल जाती है और पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में होती है।

कम खर्च, आसान वीज़ा

किर्गिस्तान का वीज़ा प्रोसेस भारतीयों के लिए तुलनात्मक रूप से आसान है। यात्रा से कुछ पहले ही ऑनलाइन वीजा आसानी से मिल जाता है। साथ ही पहले बुकिंग करने पर 20 से 30 हजार रुपये में टिकट आसानी से मिल जाता है। रहने, खाने और पढ़ाई का खर्च भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से काफी कम पड़ता है। यही वजह है कि मिडिल क्लास परिवार भी बच्चों को विदेश भेजने का सपना पूरा कर पा रहे हैं।

विदेश की डिग्री का आकर्षण

कम पैसों में “Foreign Degree” मिलने का टैग भी छात्रों और परिवारों को आकर्षित करता है। कई छात्र आगे की पढ़ाई या भारत लौटकर मेडिकल एग्ज़ाम पास कर प्रैक्टिस करने की योजना बनाते हैं।

हाल के दिनों में क्यों बढ़ी चर्चा?

हाल ही में किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों से जुड़े सुरक्षा और हिंसा के मामले सामने आए, जिसके बाद यह देश अचानक सुर्खियों में आ गया। लोगों के मन में सवाल उठा कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में भारतीय वहां क्यों मौजूद हैं।

Leave a comment