लॉरेंस विश्नोई गैंग लगा दूसरा बड़ा झटका, एक और गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार

लॉरेंस विश्नोई गैंग लगा दूसरा बड़ा झटका, एक और गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार

Lawrence Bishnoi Gangster Arrested: अमेरिका से भारत के एक और गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर नोनी राणा अमेरिका में पकड़ा गया है। नोनी राणा को नियाग्रा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। ये जगह अमेरिका-कनाडा की बॉर्डर एरिया है और नोनी राणा कनाडा भागने की कोशिश कर रहा था।

इससे पहले ही उसे अमेरिका की एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया। वो हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है और कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है। नोनी राणा लॉरेस विश्नोई गैंग से जुड़ा है। ये गैंगस्टर फेक पासपोर्ट से विदेश भाग गया था, जहां से वह लॉरेस विश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था।

लॉरेस के लिए दूसरा बड़ा झटका

हाल में नोनी राणा की कई सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आई, जिसमें लॉरेस गैंग ने हरियाणा में जो वारदातो को अंजाम दिया उसकी जिम्मेदारी नोनी राणा ने ली थी। इस गैंगस्टर को जल्द भारत लाने के लिए हरियाणा पुलिस सेंट्रल एजेसियों के साथ US के अधिकारियों के संपर्क में है। लॉरेस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया है और अब लॉरेस विश्नोई के एक और करीबी को अमेरिका में पकड़े जाना गैंग के लिए एक बड़ा झटका कहा जा रहा है। 

Leave a comment